36.4 C
New Delhi
Friday, May 30, 2025

अंकुर क्रिकेट अकादमी की विशाल जीत में निखिल निगोटे का शतक एवं हामिद अली के 5 विकेट

भोपाल। एमपीसीए द्वारा आयोजित अंडर-18 इंटर डिस्ट्रिक्ट एवं क्लब प्रतियोगिता में भेल मैदान पर खेले गये मैच के दूसरे दिन अंकुर क्रिकेट अकादमी ने भोजपुर क्रिकेट क्लब को 81 रनों पर ऑल आउट कर दिया। भोजपुर क्लब की ओर से मुकूल सिंह 25 रन, सिद्धांत भटेले 20 रनों का योगदान अपनी टीम को दिया। अंकुर क्रिकेट अकादमी की ओर से गेंदबाजी करते हुए हामिद अली 5, ऋषभ शर्मा 4, सुदर्शन सिंह चौहान 1 विकेट अपनी टीम के लिए प्राप्त किये। अंकुर क्रिकेट अकादमी ने अपनी दूसरी पारी में 42 ओवरों में 4 विकेट पर 212 रन बनाकर अपनी पारी घोषित की। निखिल निगोटे 110 रन नाबाद, अभिनव जैन 44 रन, आर्यन वार्सने 47 रनों का योगदान अपनी टीम को दिया। भोजपुर क्लब की ओर से प्रयाग विश्वकर्मा 2, हर्षित मलिक 1, कृष्णा राजोरिया 1 विकेट अपनी टीम के लिए प्राप्त किया। जवाब में दिन का खेल खत्म होने तक भोजपुर क्लब ने 2 विकेट के नुकसान पर 34 रन बना लिये थे। अंकुर अकादमी की ओर से गेंदबाजी करते हुए शास्वत गोयल 1 एवं अश्विन बुंदेला ने 1 विकेट प्राप्त किया। इस तरह पहली पारी में 389 रनों की बढ़त के आधार पर अंकुर क्रिकेट अकादमी ने यह मैच जीत लिया।

Related Articles

Stay Connected

15,780FansLike
2,290FollowersFollow
5,445SubscribersSubscribe

Latest Articles