भोपाल। लक्ष्मी नारायण कॉलेज ऑफ़ टेक्नोलॉजी एक्सीलेंस के खिलाड़ी नितिन गुप्ता को गत वर्ष ड्रॉप रोबॉल में उनके शानदार प्रदर्शन पर सम्मानित किया गया। लक्ष्मी देवी मेमोरियल ट्रस्ट द्वारा लगातार दूसरे वर्ष दशहरा मैदान बुधनी में आयोजित प्रतिभा सम्मान समारोह में मुख्य अतिथि विमला साहू जनपद अध्यक्ष, पुष्पा राजपूत अध्यक्ष नगर पालिका, अर्जुन मालवीय, राजेंद्र सिंह एवं सत्येंद्र सिंह सिवाच ने ट्रॉफी एवं मोमेंटो देकर सम्मानित किया।
नितिन गुप्ता को अभी हाल ही में ड्रॉप रोबॉल में भारत का नंबर वन खिलाड़ी होने का गौरव प्राप्त हुआ है। इसके अतिरिक्त कार्यक्रम में महिला वर्ग में भारत की सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी पूर्णिमा वर्मा एवं प्रतिभाशाली छात्रा किरण थापक एवं विजय कदम तथा नर्मदा स्वच्छता तथा जैविक कृषि क्षेत्र में युवाओं को जागृत करने वाले विनय यादव को सम्मानित किया गया। नितिन को डॉ. अनुपम चौकसे अध्यक्ष ड्रॉप रोबॉल एसोसिएशन ऑफ मध्य प्रदेश, पंकज जैन सचिव डीआरबीए, नीलकमल सरकार, आरएस राजपूत, सत्येंद्र पांडे, हरपाल सिंह राजपूत आदि ने शुभकामनाएं बधाई दी।