34.1 C
New Delhi
Tuesday, May 6, 2025

एनके राई क्रिकेट: हमीदिया अकादमी की लड़कियां बनीं चैंपियन

भोपाल। वर्षा पटेल (78) की अर्धशतकीय पारी से हमीदिया क्रिकेट अकादमी की लड़कियां भोपाल अकादमी को 13 रनों से हराकर दूसरे एनके राई क्रिकेट टूर्नामेंट में चैंपियन बनी। ओल्ड कैंपियन मैदान पर शनिवार को हमीदिया अकादमी ने पहले खेलते हुए 30 ओवर में 4/200 रन बनाए। इसमें वर्षा के अलावा कृतिका ने 26 और राहिला फिरदौस ने 29 बनाए। अनन्या, राखी और अभिलाषा को एक-एक विकेट मिले। जवाब में भोपाल अकादमी निर्धारित ओवर में 1/187 रन ही बना सकी। उसकी ओर से सलामी बल्लेबाज अनन्या और अंचल ने 145 रन की साझेदारी की। इसमें अनन्या ने नाबाद 94 रन और अंचल ने 49 रन बनाए।

Related Articles

Stay Connected

15,780FansLike
2,290FollowersFollow
5,445SubscribersSubscribe

Latest Articles