15.1 C
New Delhi
Saturday, November 23, 2024

राधारमण नोडल टूर्नामेंट में खोखो और क्रिकेट आरईसी ने मित्तल को 43 रनों से हराया

भोपाल। राधारमण में आयोजित राधारमण आरजीपीवी नोडल टूर्नामेंट में गुरुवार को क्रिकेट और खोखो खेलों का आयोजन किया गया। खोखो में पुरुषों समेत महिलाएं भी मुकाबलें में उतरीं। वहीं, क्रिकेट में राधारमण इंजीनियरिंग कॉलेज [आरईसी} और मित्तल कॉलेज की टीमें आमने-सामने हुईं। आरईसी ने टॉस जीता और पहले बैटिंग करने का निर्णय
लिया। टीम ने 20 ओवर में 7 विकेट देकर 158 का स्कोर खड़ा किया। इसके विरुद्ध मित्तल की पूरी टीम 115 रनों के स्कोर पर ही सिमट गई। आरईसी ने मित्तल को 43 रनों से हराया। मैन ऑफ द
मैच का खिताब आरईसी टीम के सचिन को अर्धशतक बनाने के लिए दिया गया।
पुरुषों खो-खो प्रतियोगिता में गुरुवार को मैच आयोजित किए गए। जिसमें आरईसी और सिसटेक, आरईसी 2 पॉइंट से जीता ट्रूबा और टीआईटी टीआईटी 2 पॉइंट से जीता , मित्तल और बंसल,बंसल,8 पॉइंट से जीता
आरआईटीएस और मिलेनियम आरआईटीएस 11 पॉइंट से जीता वहीं महिला खोखो में टीआईटी का एलएनसीटी से ,एलएनसीटी 4 पॉइंट से जीता , पटेल का ओरियंटल से, ओरियंटल 7 पॉइंट से जीता ट्रूबा का आईईएस से, ट्रूबा 19 पॉइंट से जीता।र्नामेंट में खोखो और क्रिकेट आरईसी ने मित्तल को 43 रनों से हराया

Related Articles

Stay Connected

15,780FansLike
2,290FollowersFollow
5,445SubscribersSubscribe

Latest Articles