42 C
New Delhi
Tuesday, May 13, 2025

एनटीबी ने जीता आगा सिक्स-ए-साईड क्रिकेट टूर्नामेंट

भोपाल। एनटीबी ने एसटीएम को पराजित कर भेल आगा क्लब द्वारा आयोजित की गई सिक्स ए साईड क्रिकेट प्रतियोगिता जीत ली। प्रतियोगिता भेल के एनसीसी मैदान पर सम्पन्न हुई। जिसमें भेल में कार्यरत कर्मचारियों ने भाग लिया। प्रतियोगिता मंे कुल 16 टीमों ने भाग लिया।
खिताबी मुकाबले में पहले बैटिंग करते हुए एसटीएम ने निर्धारित ओवरों में 4 विकेट पर 47 रन बनाए। जिसमें शशिकांत ने 21 व राहुल ने 18 रनों की नाबाद पारियॉ खेली। एनटीबी की ओर से सुखराम ने 2, लखन पटेल व योगेश ने 1-1 विकेट चटकाया। योगेश के 20, लखन पटेल 11 रनों की नाबाद पारियों की बदौलत एनटीबी ने मात्र 2 ओवर में 1 विकेट खोकर जीत का लक्ष्य हासिल कर लिया।
भेल भोपाल के कार्यपालक निदेशक डीके ठाकुर ने महाप्रबंघक (एचआर) एमएस किनरा, आगा क्लब के अध्यक्ष कुलदीप माथुर, एजीएम जीके श्रीनिवास, आगा क्लब के उपाध्यक्ष एसएए नकवी के विशेष आतिथ्य में पुरस्कार वितरण किया। इस अवसर पर आगा क्लब के मनोज गायकवाड, एमडी गोडबोले, मनोज बुद्धिराज, अंतरराष्ट्रीय बास्केटबाल कोच मुख्त्यार सिंह, विमल साहू, सुन्दरलाल, योगेश सराठे सहित बडी संख्या में खेलप्रेमी उपस्थित थे।

Related Articles

Stay Connected

15,780FansLike
2,290FollowersFollow
5,445SubscribersSubscribe

Latest Articles