14.1 C
New Delhi
Saturday, November 23, 2024

ओजस्व के शानदार शतक से मयंक अकादमी सेमीफाइनल में पहुंचा, डीजीपी ने भी फाइनल में प्रवेश किया

भोपाल: हुकुम सिंह ठाकुर स्मृति अखिल भारतीय क्रिकेट प्रतियोगिता मे आज विभागीय ग्रुप के रोमांचक मैच मे डीजीपी एकादश ने एमपी पोस्टल को 7 रन से हराकर फ़ाइनल मे प्रवेश किया। एक अन्य मैच में ओजस्व यादव के शानदार शतक की मदद से मयंक चतुर्वेदी क्रिकेट अकादमी ने विश्वास सारंग अकादमी को पराजित कर क्लब ग्रुप के सेमीफाइनल में प्रवेश किया।

आज विभागीय ग्रुप में डीजीपी एकादश और एम पी पोस्टल भोपाल के बीच सेमीफ़ाइनल मैच खेला गया जिसमें डीजीपी एकादश के कप्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए डीजीपी एकादश की टीम ने 20 ओवर मे 6 विकेट खोकर 161 रन बनाए। भीम ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 61 रन, विपिन सुस्ते ने 44 रन, प्रज्ञा बालरे ने 12 और विनय वर्मा 10 रन और विजय ने 11 रन बनाए। एमपी पोस्टल की तरफ से गेंदबाजी करते हुए प्रियांश ने तीन, मयंक जैन ने दो जबकि महेंद्र मिश्रा ने एक विकेट लिया।

जवाबी पारी खेलने उतरी एमपी पोस्टल की टीम निर्धारित 20 ओवर में छह विकेट खोकर 154 रन ही बना सकी और यह मैच 7 रन से हार गई। एमपी पोस्टल की तरफ से मयंक जैन ने 49 रन, असद कमाल ने 34 रन, प्रियांशु ने 27 रन, जितेश ने 14 रन और चंद्रादित्य ने 11 रन का योगदान दिया। डीजीपी इलेवन की तरफ से गेंदबाजी करते हुए शिव ने तीन विकेट, अंकुश ने दो विकेट लिए जबकि विपिन सुस्ते ने एक विकेट लिया। मैच में शानदार बल्लेबाज़ी के लिये भीम को मैन ऑफ द मैच चुना गया ।

आज का दूसरा मैच इंटर क्लब ग्रुप में मयंक चतुर्वेदी क्रिकेट अकादमी और विश्वास सारंग क्रिकेट अकादमी के बीच मैच खेला गया इसमें मयंक चतुर्वेदी क्रिकेट अकादमी के कप्तान प्रारब्ध मिश्रा ने टास जीतकर बल्लेबाज़ी का फ़ैसला किया।मयंक चतुर्वेदी क्रिकेट अकादमी ने 323 /10 रन बनाए। पिछले मैच में दोहरा शतक लगाने वाले ओजस्व यादव ने इस मैच में भी 120 रन की शानदार आतिशी पारी खेली जबकि अरबाज़ुद्दीन ने 63 रन, शोएब अख्तर ने 38 रन, प्रियांशु प्राण ने 32 रन, प्रारब्ध मिश्रा ने 20 रन और प्रभांशु शुक्ला ने 13 रन का योगदान दिया। विश्वास सारंग क्रिकेट अकादमी की तरफ से गेन्दबाज़ी मे अविरल झा और शिवेंद्र ने क्रमश: तीन-तीन विकेट लिए जबकि मोहित ने दो और उत्कर्ष ने एक विकेट लिया।

जवाबी पारी खेलने उतरी विश्वास सारंग क्रिकेट अकादमी की टीम 31 ओवर में 136 /10 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। अविरल सिंह ने 63 रन, आरव यादव ने 16 रन, मार्तण्ड सिंह ने 15 रन, उत्कर्ष ने 13 रन और मोहित ने 11 रन का योगदान दिया। मयंक चतुर्वेदी क्रिकेट अकादमी की तरफ से शिवांश चतुर्वेदी ने घातक गेंदबाजी करते हुए 8 रन देकर 5 विकेट चटकाए जबकि पीयूष सिंह ,प्रारब्ध मिश्रा ,समृद्धतिर्की और अरबाज़ुद्दीन ने क्रमश:1-1 विकेट लिया। मयंक चतुर्वेदी क्रिकेट अकादमी ने यह मैच 187 रन से जीत लिया।मैच में शानदार बल्लेबाज़ी के लिये ओजस्व यादव को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार संतोष ट्रॉफ़ी खिलाड़ी और डी एस पी ट्रैफ़िक अजय बाजपेयी एवं वरिष्ठ क्रिकेटर मान अजय डेविड ने प्रदान किया ।

आज के मैच :-(1)भोपाल फाल्कन विरुद्ध कस्तूरबा ईवेंजर प्रातः 9 बजे।

(2) एम्स एकादश विरुद्ध नगर निगम फ़ायर सायंकाल 6 बजे।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

15,780FansLike
2,290FollowersFollow
5,445SubscribersSubscribe

Latest Articles