भोपाल। आईबी इंडिया ने विश्वास सारंग ट्राफी नाइट क्रिकेट टूर्नामेंट का उद्घाटन मुकाबला जीत लिया। उन्होंने एनआरआई को 52 रनों से हराया। इससे पहले दूधिया रोशनी में इस टूर्नामेंट का शुभारंभ सहकारिता मंत्री विश्वास सारंग ने क्रिकेट खेलकर किया। पहले मैच में आईबी ने 112 रन बनाए। इसमें विनोद और अनुराग का प्रदर्शन बेहतर रहा जिन्होंने 40 और 35 रन बनाए। जवाब में एनआरआई की टीम 60 रन ही बना सकी। आरोहन एजूकेशन, सोशल एंड कल्चरल सोसायटी के तत्वावधान में लगातार तीसरे वर्ष अायोजित इस टूर्नामेंट के आयोजन प्रमुख गौरव सिंह चौहान ,शारिक एहमद तथा मोहित पटेल ने बताया कि इस बार भी प्रदेश से बाहर की 8 प्रमुख टीमों को आमंत्रित किया गया है। इसके अलावा प्रदेश की 16 टीमें इस टूर्नामेंट में हिस्सा ले रही हैं। विजेता को इस बार एक लाख 51 हजार और उपविजेता टीम को 75 हजार रुपए की राशि पुरस्कार में नकद प्रदान की जाएगी। इसके साथ ही मैन आफ द सिरीज को मोटर साइकल का पुरस्कार रखा गया है।