नई दिल्ली: भारत की वर्ल्ड चैंपियनशिप मेडलिस्ट रेसलर विनेश फोगाट ने बुधवार को एक्स पर एक खत शेयर करके खेल मंत्रालय और रेसलिंग फेडरशन ऑफ इंडिया से सेलेक्शन ट्रायल कराने की गुहार लगाई है। पेरिस ओलंपिक की शुरुआत 26 जुलाई से होने वाली है। ओलंपिक में केवल 71 दिन बचे हैं लेकिन अब तक यह तय नहीं है कि भारत की ओर से कौन से रेसलर पेरिस जाएंगे।
विनेश ने बुधवार को एक्स पर लिखा, ‘प्रिय शुभचिंतकों, आपके अटूट समर्थन और हमारे एथलीटों के समर्पण के लिए धन्यवाद। भारत ने कुश्ती में कुल छह ओलंपिक कोटा हासिल किए हैं। मैं हमारे देश के लिए कोटा अर्जित करने वाले पांच महिला पहलवानों और पुरुष पहलवानों को हार्दिक बधाई देती हूं। उनकी कड़ी मेहनत, बलिदान और जीत ने न केवल भारतीय कुश्ती को गौरव दिलाया है, बल्कि देश भर में अनगिनत लोगों को प्रेरित भी किया है।’ भारत की ओर से विनेश फोगाट, अंतिम पंघाल, अंशु मलिक, रितीका हुडा, निशा दहिया और पुरुष वर्ग में अमन सहरावत ने ओलंपिक कोटा हासिल किया है। पेरिस ओलंपिक से सिर्फ तीन महीने दूर होने के बावजूद, भारतीय कुश्ती महासंघ ने अभी तक तारीख, समय और स्थान सहित आधिकारिक ट्रायल प्रारूप की घोषणा नहीं की है। यह ध्यान दिया जाना चाहिए कि अन्य सभी महासंघों ने दिसंबर 2023 या नवीनतम जनवरी 2024 में एक स्पष्ट प्रारूप के साथ योग्यता मार्ग और परीक्षण प्रक्रिया की घोषणा कर दी है।
पेरिस ओलंपिक केवल तीन महीने दूर है। इसके बावजूद, भारतीय कुश्ती महासंघ ने अभी तक आधिकारिक ट्रायल की तारीख, समय और स्थान की घोषणा नहीं की है। अन्य देशों के महासंघों ने दिसंबर 2023 या इस साल जनवरी 2024 में ट्रायल्स करा चुके हैं। मैं खेल मंत्रालय, भारतीय खेल प्राधिकरण, आईओए, भारतीय कुश्ती महासंघ से अनुरोध करती हूं कि वे इस मामले को प्राथमिकता दें और तुरंत आधिकारिक तौर पर ट्रायल की तारीख, समय, स्थान और सटीक प्रारूप की घोषणा करें।’