नई दिल्ली: टी20 वर्ल्ड कप 2024 का तीसरा ही मैच सुपरओवर में पहुंचा जहां नामीबिया ने ओमान को मात दी। 12 साल बाद टी20 वर्ल्ड कप का कोई मैच सुपरओवर में पहुंचा। ग्रुप बी के इस मैच में नामीबिया ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। रुबेन ट्रम्पेलमैनऔर डेविड वीस की शानदार गेंदबाजी के सामने ओमान की टीम ने घुटने टेक दिए। ओमान की टीम पूरे 20 ओवर भी नहीं खेल पाई। वह 19.4 ओवर में 109 रन के कुल स्कोर पर ऑलआउट हो गई। नामीबिया की टीम भी बल्ले से कुछ खास नहीं कर सकी और 20 ओवर में 109 ही बना सकी।
नामीबिया की टीम पहले बल्लेबाजी करने उतरी। ओमान की ओर से बिलाल खान ने गेंदबाजी की। नामीबिया की ओर से डेविड वीस और एरामस बल्लेबाजी करने आए। इस ओवर में तीन चौके और दो छक्के लगे। टीम ने छह गेंदों में 21 रन बनाए। जवाब में ओमान केवल 10 ही रन बना पाई। ओमान की ओर से नसीम खुशी और आकिब बल्लेबाजी करने उतरे। पहली गेंद पर दो रन आए वहीं अगली गेंद डॉट रही। तीसरी गेंद पर नामीबिया के वीस ने नसीम खुशी को आउट किया। अगली दो गेंदों पर दो रन आए। वहीं आखिरी गेंद पर मकसूद ने छक्का लगाया लेकिन टीम को जीत नहीं दिला पाई।
इससे पहले गेंदबाजी करने उतरी नामीबिया की टीम ने शानदार शुरुआत की थी। उन्होंने ओमान को 109 के स्कोर पर ऑलआउट कर दिया। साउथ अफ्रीका में पैदा हुए रुबेन ट्रम्पेलमैनको पहला ओवर डालने की जिम्मेदारी मिली और उन्होंने यहीं से तलहका मचाना शुरू कर दिया। रुबेन ने पारी की पहली गेंद पर कश्यप प्रजापति को एलबीडब्ल्यू कर दिया। प्रजापति अपना खाता भी नहीं खोल पाए थे। इसके बाद बल्लेबाजी करने आकिब इलयास भी उसी तरह बिना खाता खोले आउट हो गए। इस समय तक ओमान का स्कोर दो विकेट पर शून्य रन था।
रुबेन तीसरा ओवर करने आए और इस बार उन्होंने सलामी बल्लेबाज नसीम खुशी को आउट किया। 10 रन के स्कोर पर तीन विकेट खोकर ओमान बैकफुट पर आ गया। इसके बाद बचा हुआ काम डेविड वीस ने कर दिया। उन्होंने ओमान के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खालिद कैल को आउट किया। वहीं पुछल्ले बल्लेबाजों को भी पवेलियन भेजा। साउथ अफ्रीका में पैदा हुए नामीबिया के रुबेन ट्रम्पेलमैन ने चार ओवर के स्पैल में चार विकेट नहीं वीस ने तीन विकेट लिए।
नामीबिया की शुरुआत भी अच्छी नहीं रही। पहले ही ओवर में उन्होंने सलामी बल्लेबाज माइकल वैन लिनगेन का विकेट खो दिया। लिनगेन बिना खाता खोले बिलाल खान की गेंद पर बोल्ड हो गए। इसके बाद निकोलव डाविन और जैन फ्रायलिंक ने किसी तरह पारी को संभाला। डाविन ने 31 गेंदों में 24 रन बनाए वहीं जैन ने 48 गेंदों में 45 रन बनाए। इसके बाद कोई भी टिक कर बल्लेबाजी नहीं कर पाया और 20 ओवर में टीम केवल 109 रन ही बना पाई।