नई दिल्ली: पाकिस्तान की टीम का टी20 विश्व कप 2024 में आगाज निराशाजनक रहा। पाकिस्तान की टीम ने अपने शुरुआती दोनों मैचों में हार झेली। ओपनिंग मैच में पाकिस्तान की टीम को अमेरिका के हाथों हार मिली। इसके बाद भारतीय टीम ने पाकिस्तान को करारी शिकस्त दी। पाकिस्तान की टीम को भारत के खिलाफ 6 रन से करीबी हार मिली। वहीं, कनाडा के खिलाफ पाकिस्तान की टीम ने जीत हासिल की। मौजूदा टूर्नामेंट में पाकिस्तान की टीम के खिलाड़ियों को रन बनाने में संघर्ष करते हुए देखा जा रहा है। इस बीच पाकिस्तान के पूर्व बैटर इमरान नाजिर ने बाबर एंड कंपनी को डरपोक बताया। उन्होंने टीम के लगातार हार के बाद कप्तान और सभी खिलाड़ियों की जमकर आलोचना की।
पूर्व पाकिस्तानी बैटर इमरान नाजिर ने पाकिस्तानी टीवी शो से बातचीत करते हुए कहा कि मुझे खेद है लेकिन मुझे यह कहने पर मजबूर होना पड़ रहा है कि क्रिकेट निडरों का खेल है। मैंने इस टीम जितना डरपोक कोई नहीं देखा। मैं अक्सर चर्चा करता हूं कि वे अब क्या नया बहाना बनाएंगे। क्रिकेट में कोई बहाना नहीं है। नजीर ने एक पाकिस्तानी टीवी शो में आगे कहा कि इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि आपको कैसी पिच या परिस्थितियां मिल रही हैं, आप प्रदर्शन करने के लिए बाध्य हैं। जिस टीम में मध्यक्रम का कोई बल्लेबाज नहीं है जो स्ट्राइक रोटेट कर सके, आप उस टीम से विश्व कप जीतने की उम्मीद कैसे कर सकते हैं? आठ खिलाड़ियों के बावजूद यह टीम 80 रन बनाने में नाकाम रही। सबसे पहले, तय करें कि आपके पास क्या है। आपके पास न तो अच्छे बल्लेबाज हैं, न ही अच्छे गेंदबाज, कुछ भी नहीं।