नई दिल्ली: पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच 3 मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मैच सोमवार से मुल्तान में खेला जाएगा। इस सीरीज में पाकिस्तान के स्टार बल्लेबाज बाबर आजम पर सबकी निगाहें टिकी रहने वाली है क्योंकि उनका फॉर्म इन दिनों काफी खराब रहा है। बांग्लादेश के खिलाफ 2 मैचों की टेस्ट सीरीज में भी बाबर का बल्ला नहीं चला था और अब उन्होंने वनडे और टी20 टीम की कप्तानी भी छोड़ दी है। अब कप्तानी छोड़ने का असर उनकी बल्लेबाजी पर कितना पड़ता है ये भी देखने वाली बात होगी।
बेशक बाबर इस वक्त लीन पैच से गुजर रहे हैं, लेकिन इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के दौरान वो रोहित शर्मा के एक बड़े रिकॉर्ड तो तोड़ने के करीब हैं। रोहित शर्मा ने टेस्ट में अपने 4000 रन 58वें टेस्ट की 100वीं पारी में हासिल की थी तो वहीं बाबर आजम ने अब तक 54 टेस्ट की 98 परियों में 3962 रन बना लिए हैं। वो अगर इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट की पहली पारी में 38 रन बना लेते हैं तो वो टेस्ट क्रिकेट में अपने 4000 रन 55वें टेस्ट की 99वें पारी में पूरी कर लेंगे और रोहित शर्मा से आगे निकल जाएंगे।
पाकिस्तान की तरफ से टेस्ट क्रिकेट में सबसे कम पारियों में 4000 रन बनाने का रिकॉर्ड जावेद मियांदाद के नाम पर दर्ज है जिन्होंने ये कमाल 54वें टेस्ट में कर लिया था। वहीं ऑस्ट्रेलिया के डोनाल्ड ब्रैडमैन अब तक सिर्फ 31 टेस्ट और 48 पारियों में यह उपलब्धि हासिल करने वाले सबसे तेज क्रिकेटर हैं। फिलहाल तो बाबर आजम के पास रोहित शर्मा से आगे निकलने का मौका है।
पहले टेस्ट के लिए पाकिस्तान की प्लेइंग इलेवन
सैम अयूब, अब्दुल्ला शफीक, शान मसूद (कप्तान), बाबर आजम, सऊद शकील, मोहम्मद रिजवान, सलमान अली आगा, आमिर जमाल, शाहीन शाह अफरीदी, नसीम शाह, अबरार अहमद।
पहले टेस्ट के लिए इंग्लैंड की प्लेइंग इलेवन
जैक क्रॉली, बेन डकेट, ओली पोप (कप्तान), जो रूट, हैरी ब्रुक, जेमी स्मिथ (विकेट कीपर), क्रिस वोक्स, गस एटकिंसन, ब्रायडन कार्स, जैक लीच, शोएब बशीर।