नई दिल्ली: न्यूजीलैंड ने 3 मैचों की वनडे सीरीज में पाकिस्तान के खिलाफ शानदार शुरुआत की और 73 रन से मैच जीतकर सीरीज में 1-0 की बराबरी कर ली। कीवी टीम ने मार्क चैपमैन के 132 रन, डेरिल मिचेल के 76 रन साथ ही मुहम्मद अब्बास के 52 रन साथ ही नाथन स्मिथ के 4 विकेट की मदद से पाकिस्तान को हरा दिया। इस मैच में पाकिस्तानी बल्लेबाज बाबर आजम और सलमान आगा ने अच्छी फाइट की, लेकिन टीम को जीत नही दिला पाए।
न्यूजीलैंड से मिली हार के बाद पाकिस्तान के कप्तान मोहम्मद रिजवान ने बताया कि पाकिस्तान की टीम को क्यों हार मिली। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार उन्होंने कहा कि हमें जीत के लिए 345 रन का बड़ा टारगेट मिला था और हमने दूसरी पारी में बल्ले से काफी अच्छी शुरुआत भी की, लेकिन अंत में दवाब बन गया। जब आप टारगेट के करीब होते हैं तो दवाब बढ़ जाता है। 3-4 ओवर में ही खेल की गति बदल गई। सुबह में पिच पर बैटिंग करना मुश्किल था, लेकिन चैपमैन ने काफी अच्छी बल्लेबाजी की। हमें खेल में और सुधार की जरूरत है और टॉस का फायदा उठाना होगा। हमारी टीम में मध्यक्रम में कुछ नए खिलाड़ी हैं जिसके लिए न्यूजीलैंड की कंडीशन में खेलना बड़ी चुनौती है।
इस मैच में पाकिस्तान के लिए सबसे बड़ा स्कोर बाबर आजम ने बनाया और उन्होंने 78 रन की पारी खेली जबकि सलमान आगा ने 58 रन बनाए तो वहीं कप्तान मोहम्मद रिजवान ने 30 रन की पारी खेली। न्यूजीलैंड की तरफ से नाथन स्मिथ ने सबसे ज्यादा 4 विकेट लिए। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, बाबर और सलमान ने फाइट की, लेकिन उनके बाद के बल्लेबाजों ने पूरी तरह से सरेंडर कर दिया। इस मैच में बाबर के बल्ले से 78 रन निकले और उन्होंने यूनिस खान की बराबरी कर ली। बाबर ने पाकिस्तान के लिए वनडे में 55वीं बार 50 प्लस की पारी खेली जबकि यूनिस ने भी इतनी ही बार ये कमाल किया था।
पाकिस्तान के लिए ODI में सबसे ज्यादा 50 प्लस स्कोर बनाने वाले बैटर
इंजमाम उल हक- 93 बार
मोहम्मद युसुफ- 77 बार
सईद अनवर- 63 बार
जावेद मियांदाद- 58 बार
बाबर आजम- 55 बार
यूनिस खान- 55 बार