नई दिल्ली: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का आगाज 19 फरवरी से होगा और इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट के पहले मैच में मेजबान पाकिस्तान का सामना न्यूजीलैंड के साथ होगा। कराची में खेले जाने वाले इस मैच की शुरुआत भारतीय समय के मुताबिक दोपहर 2.30 बजे से होगी।
पाकिस्तान और न्यूजीलैंड की टीम को इस टूर्नामेंट में ग्रुप ए में भारत और बांग्लादेश के साथ रखा गया है और सेमीफाइनल में जगह बनाने के लिए हर टीम का प्रत्येक मैच काफी अहम होने वाला है। पाकिस्तान हो या न्यूजीलैंड दोनों टीमें जीत के साथ शुरुआत करना चाहेगी। पाकिस्तान के लिए अच्छी बात ये है कि वो घरेलू मैदान पर खेलेगी तो वहीं न्यूजीलैंड के लिए अच्छी बात ये है कि कीवी टीम ने ट्राई सीरीज के फाइनल में पाकिस्तान को हराया था और इस टीम का आत्मविश्वास सातवें आसमान पर होगा।
पाकिस्तान की प्लेइंग इलेवन
न्यूजीलैंड के खिलाफ पाकिस्तान की प्लेइंग इलेवन की बात करें तो इस टीम के लिए पारी की शुरुआत फखर जमान के साथ स्टार बल्लेबाज बाबर आजम करेंगे जबकि तीसरे नंबर पर सऊद शकील होंगे। मोहम्मद रिजवान गजब की फॉर्म में चल रहे हैं और वो चौथे नंबर पर होंगे जबकि ट्राई सीरीज में प्लेयर ऑफ द सीरीज बने सलमान आगा पांचवें नंबर पर नजर आएंगे। इसके बाद तैयब ताहिर और खुशदिल शाह नजर आ सकते हैं। टीम में गेंदबाजी की जिम्मेदारी फहीम अशरफ, शाहीन अफरीदी, नसीम शाह और अबरार अहमद पर होगी।
न्यूजीलैंड की प्लेइंग इलेवन
कीवी टीम काफी संतुलित नजर आ रही है और इस टीम को बड़ा झटका तब लगा जब पाकिस्तान के खिलाफ मैच से पहले लॉकी फर्ग्यूसन कीवी टीम से बाहर हो गए। हालांकि उनकी जगह काइल जैमीसन को टीम में शामिल किया गया, लेकिन प्लेइंग इलेवन मे पाकिस्तान के खिलाफ उन्हें शायद ही मौका मिल पाए। इस टीम में बेहतरीन ऑलराउंडर व तेज गेंदबाज के साथ-साथ मिचेल सैंटनर के रूप में शानदार स्पिनर भी मौजूद है। इस टीम की बैटिंग काफी तगड़ी नजर आ रही है जिसमें कॉनवे, विलियमसन, डेरिल मिचेल, टॉम लैथम, विल यंग जैसे खिलाड़ी मौजूद हैं।
पाकिस्तान की संभावित प्लेइंग इलेवन
फखर जमान, बाबर आजम, सऊद शकील, मोहम्मद रिजवान (कप्तान और विकेटकीपर), सलमान आगा, तैय्यब ताहिर, खुशदिल शाह, फहीम अशरफ, शाहीन अफरीदी, नसीम शाह, अबरार अहमद।
न्यूजीलैंड की संभावित प्लेइंग इलेवन
डेवेन कॉनवे, विल यंग, केन विलियमसन, डेरिल मिचेल, टॉम लैथम (विकेट कीपर), ग्लेन फिलिप्स, मिचेल सैंटनर (कप्तान), माइकल ब्रेसवेल, नाथन स्मिथ, जैकब डफी, विलियम ओ’रुरके।
पाकिस्तान की टीम
मोहम्मद रिजवान (कप्तान और विकेटकीपर), बाबर आजम, फखर जमान, कामरान गुलाम, सऊद शकील, तैय्यब ताहिर, फहीम अशरफ, खुशदिल शाह, सलमान अली आगा, उस्मान खान, अबरार अहमद, हारिस रऊफ, मोहम्मद हसनैन, नसीम शाह, शाहीन अफरीदी।
न्यूजीलैंड की टीम
मिचेल सैंटनर (कप्तान), माइकल ब्रेसवेल, मार्क चैपमैन, डेवोन कॉनवे, काइल जैमीसन, मैट हेनरी, टॉम लैथम (विकेटकीपर), डेरिल मिशेल, विल ओ’रूर्के, ग्लेन फिलिप्स, रचिन रवींद्र, नाथन स्मिथ, केन विलियमसन, विल यंग, जैकब डफी।