नई दिल्ली: पाकिस्तान की टीम 3 मैचों की वनडे सीरीज में 0-2 से पीछे है और ये टीम न्यूजीलैंड के खिलाफ इस वनडे सीरीज का आखिरी मैच खेलेगी। भारतीय समय के मुताबिक ये मैच शनिवार सुबह 3.30 बजे शुरू होगा। माउंट माउंगानुई के बे ओवल में खेले जाने वाले इस मैच में पाकिस्तान की कोशिश होगी कि वो क्लीन स्वीप से बचें।
न्यूजीलैंड का दौरा पाकिस्तान के लिए बुरा साबित हुआ और मेन इन ग्रीन ने टी20 सीरीज के लिए युवा टीम का चयन किया, लेकिन इस टीम को 4-1 से हार का सामना करना पड़ा। अब वनडे सीरीज गंवा चुकी पाकिस्तान की टीम अपनी इज्जत बचाना चाहेगी और टीम की कोशिश होगी कि वे आखिरी वनडे मैच जीतें और सीरीजी का समापन जीत के साथ करें।
पाकिस्तान को वनडे सीरीज में बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद थी क्योंकि रिजवान और बाबर आजम की वापसी हुई थी, लेकिन टीम का प्रदर्शन नहीं बदला और उसे पहले दो मैचों में लगातार हार मिली। अब पाकिस्तान के पास आखिरी वनडे में खोने के लिए कुछ नहीं है और ऐसे में उनके पास पूरी ताकत से खेलते हुए मैच को जीतने का मौका है।
राऊफ के खेलने पर सस्पेंस
तीसरे वनडे के लिए पाकिस्तान अपने प्लेइंग इलेवन में कुछ बदलाव कर सकती है। अब्दुल्ला शफीक पहले दो मैचों में रन नहीं बना पाए थे, लेकिन तीसरे मैच में वो टीम में बने रह सकते हैं क्योंकि उनमें प्रतिभा की कोई कमी नहीं है। इस बात की संभावना है कि इमाम-उल-हक को प्लेइंग इलेवन से बाहर रखा जाएगा। बाबर आजम इस मैच में ओपन करते हुए नजर आ सकते हैं जबकि इरफान खान को तीसरे जबकि कप्तान मोहम्मद रिजवान चौथे स्थान पर खेलते नजर आ सकते हैं।
पाकिस्तान की प्लेइंग इलेवन में 5वें नंबर पर सलमान आगा जबकि छठे स्थान पर फहीम अशरफ खेलते दिख सकते हैं। तैयब ताहिर ने अब तक अच्छा नहीं किया है, लेकिन वो टीम में बने रह सकते हैं क्योंकि पाकिस्तान के पास उनका कोई विकल्प नहीं है। हारिस राऊफ को दूसरे मैच के दौरान सिर में चोट लगी थी ऐसे में वो खेलेंगे या नहीं इस पर सस्पेंस है, लेकिन संभव है कि नसीम शाह उनकी जगह तीसरे मैच में ले लें। टीम में सूफियान मुकीम विशेषज्ञ ओपनर होंगे जबकि मोहम्मद वसीम और आकिफ जावेद टीम के अन्य तेज बॉलर होंगे।
पाकिस्तान की संभावित प्लेइंग इलेवन
अब्दुल्ला शफीक, बाबर आजम, इरफान खान, मोहम्मद रिजवान, सलमान आगा, तैय्यब ताहिर, फहीम अशरफ, नसीम शाह, आकिफ जावेद, मोहम्मद वसीम, सुफियान मुकीम।