नई दिल्ली: पाकिस्तान और साउथ अफ्रीका के बीच 2 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जाएगी और इस सीरीज का पहला मुकाबला 26 दिसंबर से सेंचुरियन के सुपरस्पोर्ट पार्क में खेला जाएगा। बॉक्सिंग डे पर होने वाले इस टेस्ट मैच के लिए साउथ अफ्रीका के बाद पाकिस्तान ने भी अपनी प्लेइंग इलेवन का ऐलान कर दिया। इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में ड्रॉप किए गए बाबर आजम की टीम में वापसी हुई जबकि शाहीन अफरीदी इस टेस्ट सीरीज का हिस्सा नहीं हैं। शाहीन को वर्कलोड मैनेजमेंट के तहत इस टेस्ट सीरीज से आराम दिया गया है।
बाबर आजम की हुई वापसी
पाकिस्तान की टीम शान मसूद की कप्तानी में साउथ अफ्रीका के खिलाफ मैदान पर उतरेगी। इससे पहले मोहम्मद रिजवान की कप्तानी में पाकिस्तान ने साउथ अफ्रीका का 3 मैचों की वनडे सीरीज में 3-0 से क्लीन स्वीप किया था जबकि उससे पहले 3 मैचों की टी20 सीरीज में पाकिस्तान को 0-2 से हार मिली थी। अब पाकिस्तान की टीम नई चुनौती के लिए पूरी तरह से तैयार है और पहले टेस्ट की प्लेइंग इलेवन में कामरान गुलाम अपनी जगह बनाए रखने में कामयाब रहे हैं जो इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में बाबर आजम की जगह टीम में लाए गए थे।
अबदुल्ला शफीक हुए ड्रॉप
पाकिस्तान के लिए पारी की शुरुआत अबदुल्ला शफीक के ड्रॉप किए जाने के बाद शान मसूद और सईम अयूब कर सकते हैं। सईम अयूब कमाल की फॉर्म में हैं और उन्होंने वनडे सीरीज में 2 शतकीय पारी खेली थी। वहीं तीसरे नंबर पर बाबर आजम होंगे जबकि चौथे स्थान पर कामरान गुलाम खेलते नजर आएंगे। रिजवान टेस्ट सीरीज में विकेटकीपर-बल्लेबाज की भूमिका में होंगे और वो पांचवें स्थान पर बैटिंग की जिम्मेदारी संभालेंगे। इसके बाद सऊद शकील और सलमान अली आगा होंगे। गेंदबाजी की जिम्मेदारी नसीम शाह, खुर्रम शहजाद, मोहम्मद अब्बास और आमिर जमाल संभालेंगे। 34 साल के मोहम्मद अब्बास की टेस्ट टीम में 3 साल के वापसी हुई।
पहले टेस्ट के लिए पाकिस्तान की प्लेइंग इलेवन
शान मसूद (कप्तान), सईम अयूब, बाबर आजम, कामरान गुलाम, मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), सऊद शकील (उपकप्तान), सलमान अली आगा, आमिर जमाल, नसीम शाह, खुर्रम शहजाद, मोहम्मद अब्बास।
पाकिस्तान के खिलाफ पहले टेस्ट के लिए साउथ अफ्रीका की प्लेइंग इलेवन
टोनी डी जॉर्जी, एडेन मार्कराम, रयान रिकेल्टन, ट्रिस्टन स्टब्स, टेम्बा बावुमा (कप्तान), डेविड बेडिंघम, काइल वेरिन (विकेटकीपर), मार्को जानसन, कैगिसो रबाडा, डेन पैटरसन, कॉर्बिन बॉश।