10.1 C
New Delhi
Tuesday, January 28, 2025

PAK vs WI: वेस्टइंडीज ने 35 साल बाद किया ये कमाल, बाबर आजम इस मैच में भी बुरी तरह से फेल

नई दिल्ली: पाकिस्तान और वेस्टइंडीज के बीच खेले गए 2 मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला मेहमान इंडीज ने जीत लिया और सीरीज 1-1 की बराबरी पर खत्म हुआ। दूसरे टेस्ट मैच में वेस्टइंडीज ने जोमेल वार्रिकान और मोती की घातक गेंदबाजी के दम पर जीत दर्ज की। पाकिस्तान के दिग्गज बल्लेबाज बाबर आजम इस मैच में भी बुरी तरह से फेल रहे। दूसरे टेस्ट मैच में पाकिस्तान की टीम तीन स्पिनर के साथ मैदान पर उतरी थी और उसकी सोच थी कि वो अपने स्पिनरों के दम पर मैच जीत लेगी, लेकिन ऐसा नहीं हो सका और वेस्टइंडीज ने बाजी मार ली। इस मैच में पाकिस्तान की रणनीति उस पर ही भारी पड़ गई।

जोमेल वार्रिकान को दूसरे मैच के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया जबकि उन्हें प्लेयर ऑफ द सीरीज का भी खिताब दिया गया। वेस्टइंडीज की टीम ने पाकिस्तान को पाकिस्तान में किसी टेस्ट मैच में 35 साल के बाद हराया। वेस्टइंडीज को पाकिस्तान में आखिरी टेस्ट जीत साल 1990 में मिली थी। दूसरे टेस्ट मैच की पहली पारी में वेस्टइंडीज की टीम 163 रन पर आउट हो गई थी। इसके जवाब में पाकिस्तान की टीम ने 154 रन बनाए और वेस्टइंडीज को 9 रन की बढ़त मिली। फिर वेस्टइंडीज ने दूसरी पारी में 244 रन बनाए और इसकी कुल बढ़त 253 रन की हो गई। पाकिस्तान को जीत के लिए 254 रन का टारगेट मिला था, लेकिन दूसरी पारी में शान मसूद की टीम 133 रन पर आउट हो गई और उसे 120 रन के हार मिली।

पाकिस्तान को दूसरी पारी में 133 रन पर आउट करने में जोमेल वार्रिकान ने बड़ी भूमिका निभाई और उन्होंने 5 विकेट हासिल किए। जबकि मोती को दूसरी पारी में 2 तो वहीं केविन सिंक्लेयर को 3 विकेट मिले। जोमेल वार्रिकान ने पहली पारी में भी 4 विकेट लिए थे जबकि मोती को 3 सफलता मिली थी। जोमेल वार्रिकान ने इस मैच में कुल 9 विकेट लिए और पाकिस्तान बल्लेबाजों पर पूरी तरह से लगाम लगाने में सफलता हासिल की।

दूसरी पारी में पाकिस्तान के लिए सबसे बड़ी पारी बाबर आजम ने खेली जो 31 रन की रही तो वहीं उन्होंने पहली पारी में एक रन बनाए थे। दूसरी पारी में पाकिस्तान के अन्य बल्लेबाजों में रिजवान ने 25 रन, कामरान गुलाम ने 19 रन, सलमान आगा ने 15 रन जबकि सऊद शकील ने 13 रन बनाए थे। कप्तान शान मसूद ने दूसरी पारी में ओपन करते हुए 2 रन बनाए जबकि हुरैरा ने भी 2 रन की पारी खेली।

इस मैच में वेस्टइंडीज के लिए दूसरी पारी में कप्तान क्रेग ब्रेथवेट ने सबसे बड़ी 52 रन की पारी खेली जबकि विकेटकीपर टेविन इमलाच ने 35 रन बनाए। दूसरी पारी में पाकिस्तान की तरफ से नोमान अली ने 4 जबकि साजिद खान ने भी 4 विकेट लिए थे। इससे पहले नोमान अली ने पहली पारी में हैट्रिक समेत 6 विकेट लिए थे और इस मैच में उन्हें कुल 10 विकेट हासिल हुए। साजिद खान को इस मैच में कुल 6 विकेट मिले।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

15,780FansLike
2,290FollowersFollow
5,445SubscribersSubscribe

Latest Articles