नई दिल्ली: पाकिस्तान क्रिकेट टीम टी20 वर्ल्ड कप के पहले ही राउंड में बाहर हो गई। टीम को पहली बार आईसीसी टूर्नामेंट खेल रहे अमेरिका से हार मिली थी। वहीं इसके बाद भारत के खिलाफ भी मैच हारे। टीम सुपर-8 के लिए क्वालिफाई नहीं कर पाई। इस प्रदर्शन के बाद यह माना जा रहा था पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड मैनजमेंट और टीम में बड़ा बदलाव कर सकते हैं। बोर्ड ने यही किया। पीसीबी ने बड़ा फैसला लेते हुए सेलेक्टर्स अब्दुल रज्जाक और वहाब रियाज की छुट्टी कर दी है।
रज्जाक को महिला और पुरुष टीम दोनो के लिए सेलेक्शन समिति में शामिल किया गया था। इएसपीएनक्रिकइंफो की रिपोर्ट के मुताबिक पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड नई सेलेक्शन समिति के साथ-साथ नए चीफ सेलेक्टर की नियुक्ति भी जल्द की जाएगी। पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर वहाब रियाज को पिछले साल चीफ सेलेक्टर के तौर पर चुना गया था लेकिन इस साल की शुरुआत में उन्हें इस पद से हटा दिया गया था। हालांकि वह बतौर सेलेक्टर सात सदस्य समिति का हिस्सा बने रहे। वहाब और रज्जाक के अलावा हेड कोच, हर फॉर्मेट के कप्तान, मोहम्मद यूसुफ, असद शफीद और डाटा एनलिस्ट बिलाल अफजल सेलेक्शन समिति का हिस्सा थे।
वहाब रियाज टी20 वर्ल्ड कप के दौरान टीम के साथ ही थे। वह टीम मैनेजर के तौर पर टी20 वर्ल्ड कप के लिए खिलाड़ियों के साथ गए थे। खबरों के मुताबिक रियाज को इस पद से भी हटाया जा सकता है। वहाब रियाज को पीसीबी चैयरमेन मोहसिन नकवी का करीबी माना जाता है। वह नकवी की कैबिनेट में केयरटेकर खेल मंत्री के तौर पर काम कर चुके हैं। हालांकि अब मोहिसन किसी को भी ढील देने के मूड में नहीं है। सेलेक्टर्स की छुट्टी के बाद खिलाड़ियों के सेलेक्शन की प्रकिया में फिर बदला आएगा। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने पिछले चार सालों में छह चीफ सेलेक्टर बदले हैं। वहाब रियाज से पहले हारून राशिद, शाहिद अफरीदी, इंजमाम उल हक, मोहम्मद वसीम और मिस्बाल उल इस पद पर रह चुके हैं।