नई दिल्ली: ऑस्ट्रेलिया के टेस्ट और वनडे कप्तान पैट कमिंस के सितारे इन दिनों बुलंद है। अपने देश को दो फॉर्मेट का वर्ल्ड चैंपियन बनाने के बाद उन्होंने अपनी आईपीएल टीम को भी फाइनल में पहुंचाया। अब कमिंस अमेरिका में है लेकिन इस बार वह कप्तान नहीं है। टी20 वर्ल्ड कप के खत्म होने के बाद भी पैट कमिंस ऑस्ट्रेलिया वापस नहीं जाएंगे। उन्होंने खास प्लान बनाया है।
पैट कमिंस ने फैसला किया है कि वह अमेरिका की टी20 लीग में हिस्सा लेंगे। 5 जुलाई से मेजर लीग क्रिकेट के दूसरे सीजन की शुरुआत होगी। कमिंस सैन फ्रांसिस्को यूनिकॉर्न का प्रतिनिधित्व करेंगे। इस टीम के कोच पूर्व ऑस्ट्रेलिया खिलाड़ी शेन वॉटसन है। वॉटसन महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए आईपीएल में खेल चुके हैं। वॉटसन और धोनी के बीच अच्छी दोस्ती भी है।
Australia के कई खिलाड़ी लेंगे हिस्सा
पैट कमिंस के साथ इस टीम में उनके युवा साथी जेक फ्रेजर मैकगर्क,मैट शॉर्ट न्यूजीलैंड के फिन एलेन, मैट हेनरी, इंग्लैंड के प्लंकेट और पाकिस्तानी खिलाड़ी हारिस रऊफ शामिल है।कमिंस आईपीएल के अलावा बिश बैश लीग में खेल चुके हैं। अब वह तीन हफ्तों के लिए एमएलसी खेलेंगे। कमिंस के अलावा ट्रैविस हेड, ग्लेन मैक्सवेल, स्टीव स्मिथ और स्पेनसर जॉनसन भी इस लीग में हिस्सा लेने वाले हैं।
MLC का दूसरा सीजन 6 जुलाई से शुरू होगा
एमएलसी का दूसरा सीजन पांच जुलाई से शुरू होगा। पहले दिन ही दो मैच खेले जाएंगे। डिफेंडिंग चैंपियन मुंबई इंडियंस न्यूयॉर्क और सीएटल ओरकास के बीच पहला मैच होगा। वहीं दूसरा मैच टेक्सस सुपर किंग्स और एलए नाइट राइडर्स के बीच होगा। इस लीग ने दुनिया भर के खिलाड़ियों का ध्यान आकर्षित किया है।