कोलकाता। पटना पाइरेटस ने कप्तान प्रदीप नरवाल के शानदर खेल के दम पर प्रो कबडडी लीग में आज जयपुर पिंक पैंथर्स को 47—21 से करारी शिकस्त दी। नेताजी इंडोर स्टेडियम में आज खेले गये मुकाबले में नरवाल ने अकेले 21 अंक बनाये जो पिंक पैथर्स की पूरी टीम के अंक के बराबर थे। इसके साथ ही नरवाल इस सत्र में सौ रेड अंक बनाने वाले पहले खिलाड़ी बने। उन्होंने मैच के छठे मिनट में सुपर रेड के साथ यह उपलब्धि हासिल की। इस जीत के साथ पाइरेटस की टीम नौ मैचों में 33 अंकों के साथ अंक तालिका में दूसरे स्थान पर है। बॉलीवुड अभिनेता अभिषेक बच्चन की टीम पिंक पैंथर्स के इतने ही मैचों में 28 अंक हैं।