37.1 C
New Delhi
Saturday, May 24, 2025

PBKS vs DC : पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स मैच की लाइव स्ट्रीमिंग डिटेल्स

नई दिल्ली: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 में शनिवार 24 मई को जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में श्रेयस अय्यर की पंजाब किंग्स का मुकाबला अक्षर पटेल की दिल्ली कैपिटल्स से होगा। बता दें कि भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के बीच एहतियातन इन दोनों टीमों के बीच पिछला मैच रद्द कर दिया गया था। पंजाब किंग्स की नजरें जहां शीर्ष दो स्थानों पर रहने की होंगी, वहीं अक्षर पटेल की अगुआई वाली दिल्ली कैपिटल्स अगले सीजन के लिए कुछ नए खिलाड़ियों और संयोजनों को आजमाने की कोशिश करेगी। पंजाब किंग्स थोड़े ब्रेक के बाद मैच खेलेगी। उसका अंतिम मैच इसी मैदान पर राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ था, जहां उसने करीबी मुकाबले में घरेलू टीम को 10 रन से हराया था।

IPL 2025, PBKS vs DC मैच लाइव स्ट्रीमिंग विवरण

आईपीएल मैच नंबर 66: पंजाब किंग्स बनाम दिल्ली कैपिटल्स, दिनांक: 24 मई 2025, मैच स्थल: सवाई मानसिंह स्टेडियमम, जयपुर, टॉस का समय: भारतीय समयानुसार शाम 07:00 बजे, मैच शुरू होने का समय: भारतीय समयानुसार शाम 07:30 बजे, कहां LIVE देख सकते हैं: पंजाब किंग्स बनाम दिल्ली कैपिटल्स मैच का प्रशंसक भारत में टीवी और डिजिटल दोनों प्लेटफॉर्म पर लाइव एक्शन देख सकते हैं, टीवी पर LIVE टेलीकास्ट: पंजाब किंग्स बनाम दिल्ली कैपिटल्स मैच का लाइव टेलीकास्ट स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर किया जाएगा, पंजाब किंग्स बनाम दिल्ली कैपिटल्स मैच की कमेंट्री अंग्रेजी, हिंदी, तमिल, तेलुगु और कन्नड़ समेत कई भाषाओं में उपलब्ध रहेगी, ऑनलाइन LIVE स्ट्रीमिंग: पंजाब किंग्स बनाम दिल्ली कैपिटल्स मैच को JioHotstar पर लाइव स्ट्रीम किया जा सकता है, यह कई भाषा विकल्पों और कैमरा एंगल के साथ 4K रिजॉल्यूशन में उपलब्ध होगा। इस पर लाइव आंकड़े, विशेषज्ञ कमेंट्री भी उपलब्ध होगी।

IPL 2025, PBKS vs DC Facts

पंजाब किंग्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 8 में से 6 बार 200 से अधिक रन बनाए हैं। आईपीएल 2014 में KKR एकमात्र टीम थी जिसने पहले बल्लेबाजी करते हुए 200+ स्कोर बनाए थे, केएल राहुल इस आईपीएल सीजन में एकमात्र बल्लेबाज हैं, जिनके शतक के बावजूद उनकी टीम को हार झेलनी पड़ी। आईपीएल में इस सीजन अब तक 6 शतक लगे हैं, केएल राहुल को आईपीएल में अर्शदीप सिंह (25 गेंद में 31 रन, 2 बार आउट) के खिलाफ संघर्ष करना पड़ा है। हालांकि, युजवेंद्र चहल के खिलाफ उनका स्ट्राइक रेट 150.60 (83 गेंद में 125 रन, सिर्फ 1 बार आउट) का है, केएल राहुल ने पिछले 8 सीजन में से 7 में 500 से अधिक रन बनाए हैं। वह सिर्फ 2023 में चूक गए थे। उस सीजन उन्होंने 274 रन बनाए और चोट के कारण उनका सत्र छोटा हो गया था, विपराज निगम इस सीजन अब तक 179.75 की स्ट्राइक रेट से 142 रन बनाने वाले और नौ विकेट लेने वाले ऑलराउंडर्स की सूची में शामिल हैं। वह इस आईपीएल में 100 से अधिक रन बनाने और 8 से अधिक विकेट लेने वाले पांच अन्य ऑलराउंडर्स में से एक हैं, अक्षर पटेल का प्रभसिमरन और जोश इंग्लिस के खिलाफ अच्छा रिकॉर्ड है। उन्होंने आईपीएल में 26 गेंद में प्रभसिमरन को सिर्फ 24 रन बनाने दिए हैं, जबकि एक बार आउट भी किया है, अक्षर पटेल ने टी20 मुकाबलों में जोश इंग्लिस को 13 गेंदें फेंकी हैं। इस में जोश इंग्लिस को 2 बार पवेलियन की राह दिखाई है और सिर्फ दस रन दिए हैं। अक्षर यदि खेलने के लिए फिट हैं तो वह गेंदबाजी की शुरुआत कर सकते हैं, टी20 क्रिकेट में मुस्तफिजुर रहमान के खिलाफ श्रेयस अय्यर का स्ट्राइक रेट केवल 110.00 (30 गेंदों में 33 रन, एक बार आउट) है, युजवेंद्र चहल ने फाफ डुप्लेसिस के खिलाफ अच्छा प्रदर्शन किया है। चलह ने फाफ डुप्लेसिस को अब तक 50 गेंदें फेंकी हैं। इसमें सिर्फ 44 रन दिए हैं और 3 बार आउट किया है।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

15,780FansLike
2,290FollowersFollow
5,445SubscribersSubscribe

Latest Articles