नई दिल्ली: आईपीएल 2025 का 37वां लीग मुकाबला पंजाब किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम के बीच 20 अप्रैल को मुल्लांपुर के स्टेडियम में खेला जाएगा। पंजाब किंग्स की टीम का अब तक श्रेयस अय्यर की कप्तानी में इस सीजन शानदार प्रदर्शन देखने को मिला है, जिसमें उन्होंने 7 मैचों में से 5 में जीत दर्ज की है। वहीं दूसरी तरफ आरसीबी टीम को लेकर बात की जाए तो उन्होंने 7 मैच में से 4 ही जीते हैं। ऐसे में ये मैच आरसीबी के लिए काफी अहम माना जा रहा है, जिसके चलते मुल्लांपुर स्टेडियम की पिच पर भी सभी की नजरें टिकी हुई हैं।
चंडीगढ़ के मुल्लांपुर के महाराजा यादवेंद्र सिंह इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम की पिच को लेकर बात की जाए तो यहां पर पिछला मैच जो खेला गया था उसमें केकेआर की टीम 112 रनों का टारगेट भी चेज करने में कामयाब नहीं हो पाई थी। ऐसे में इस मैच की पिच कैसी रहेगी इस पर सभी की नजरें रहने वाली हैं। मुल्लांपुर स्टेडियम की पिच वैसे तो बल्लेबाजी के लिए काफी अच्छी मानी जाती है, लेकिन इस पिच पर गेंदबाजों के लिए भी कुछ ना कुछ मौजूद जरूर होता है। अभी तक यहां पर आईपीएल के 8 मैच खेले गए हैं, जिसमें पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम 5 बार मुकाबला जीतने में कामयाब रही है, तो वहीं टारगेट का पीछा करने वाली टीम सिर्फ तीन बार ही जीत सकी है। ऐसे में इस मैच में टॉस काफी अहम रहेगा।
मुल्लांपुर का स्टेडियम पंजाब किंग्स की टीम के लिए अभी तक काफी अच्छा होम ग्राउंड साबित नहीं हुआ है, जिसमें उन्होंने यहां पर 8 मैच खेले हैं, लेकिन सिर्फ तीन को अपने नाम करने में कामयाब हो सके हैं। इस स्टेडियम में पहली पारी का औसत स्कोर 170 से 175 रनों के करीब का देखने को मिलता है। इस सीजन अब तक पंजाब किंग्स ने यहां पर तीन मैच खेले हैं, जिसमें से 2 को वह अपने नाम करने में जरूर कामयाब हुए हैं।