24.1 C
New Delhi
Friday, February 28, 2025

PCB ने जारी किया पाकिस्तान सुपर लीग के आगामी सीजन का शेड्यूल, रावलपिंडी में खेले जाऐंगे 11 मुकाबले

नई दिल्ली: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में पाकिस्तान का सफर ग्रुप स्टेज में ही समाप्त हो गया। मेजबान टीम इस टूर्नामेंट में एक भी मैच नहीं जीत सकी। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, जैसे ही पाकिस्तान के लिए चैंपियंस ट्रॉफी का सफर खत्म हुआ वैसे ही पीसीबी ने पाकिस्तान सुपर लीग (PSL 2025) के आगामी सीजन का शेड्यूल जारी कर दिया है। यह PSL का 10वां सीजन होगा, जिसकी शुरुआत 11 अप्रैल से होगी। इसका मतलब है कि जब भारत में IPL खेला जा रहा होगा, तब पाकिस्तान के प्लेयर्स PSL खेलेंगे।

PSL के 10वें सीजन का आगाज 11 अप्रैल से होगा। इस सीजन के सभी मुकाबले पाकिस्तान के चार शहर मुल्तान, लाहौर, रावलपिंडी और कराची में खेले जाएंगे। सीजन का पहले मैच में डिफेंडिंग चैंपियन इस्लामाबाद यूनाइटेड रावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम में दो बार के चैंपियन लाहौर कलंदर्स का सामना करेगी। छह टीमों के बीच खेला जाने वाला ये टूर्नामेंट 11 अप्रैल से 18 मई तक चलेगा, जिसमें टोटल 34 मैच होंगे। इस सीजन में लाहौर का गद्दाफी स्टेडियम 13 मैचों की मेजबानी करेगा। इसी मैदान पर दो एलिमिनेटर और फाइनल मुकाबले भी खेले जाएंगे। इसके अलावा, आगामी संस्करण में एक प्रदर्शनी मैच भी होगा, जो 8 अप्रैल को पेशावर में खेला जाएगा। इस मैच के लिए टीम को लेकर फिलहाल कोई जानकारी सामने नहीं आई है।

रावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम इस सीजन 11 मैचों की मेजबानी करेगा। इस मैदान पर 13 मई को क्वालीफायर मैच खेला जाएगा। कराची का नेशनल बैंक स्टेडियम और मुल्तान क्रिकेट स्टेडियम भी पांच-पांच मैचों की मेजबानी करेगा। इस सीजन PSL में तीन डबल-हेडर भी होंगे। वहीं लीग के पांचवें संस्करण के विनर कराची किंग्स 12 अप्रैल को अपने घरेलू मैदान पर 2024 के उपविजेता मुल्तान सुल्तांस के खिलाफ मैच के साथ अपने टूर्नामेंट का आगाज करेंगे। पीएसएल 2017 के चैंपियन पेशावर जाल्मी अपने पांच मैच रावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम में खेलेंगे, जबकि चौथे संस्करण की विजेता टीम क्वेटा ग्लैडिएटर्स लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में पांच मैच खेलेगी।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

15,780FansLike
2,290FollowersFollow
5,445SubscribersSubscribe

Latest Articles