नई दिल्ली: गुजरात टाइटंस ने आईपीएल 2024 के 14वें मैच में आरसीबी को 8 विकेट से हरा दिया और इस मैच में इस टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज को उनकी धारदार गेंदबाजी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। वो सिराज ही थे जिन्होंने इस मैच में फिल साल्ट और देवदत्त पडीक्कल को आउट करके आरसीबी को दवाब में ला दिया तो वहीं उन्होंने आखिरी वक्त पर शानदार बैटिंग कर रहे लियाम लिविंगस्टोन को भी आउट किया।
गुजरात टाइटंस का हिस्सा बनने से पहले सिराज सात साल तक आरसीबी का हिस्सा थे। आरसीबी के साथ वो आईपीएल में साल 2018 में जुड़े थे और साल 2024 तक इस टीम के लिए खेले। इसके बाद आरसीबी ने उन्हें इस सीजन के लिए रिटेन नहीं किया था और फिर उन्हें गुजरात ने खरीद लिया। यानी उन्होंने आईपीएल में 7 साल के बाद आरसीबी के खिलाफ मैच खेला और इस मैच में उन्होंने कमाल की गेंदबाजी कर डाली। इस मैच में जोस बटलर ने भी गुजरात के लिए नाबाद 73 रन की पारी खेली और टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई।
सिराज ने आरसीबी के विरुद्ध इस मैच में 4 ओवर में 19 रन देकर 3 अहम विकेट लिए जिसमें देवदत्त पडीक्कल को उन्होंने 4 रन जबकि फिल साल्ट को 14 रन पर आउट किया। बाद में उन्होंने लियाम लिविंगस्टोन को 54 रन पर आउट किया जो गुजरात के लिए खतरनाक साबित हो रहे थे। इस मैच में गुजरात की टीम को 8 विकेट से जीत मिली। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार इस मुकाबले के बाद सिराज ने कहा कि मैं थोड़ा भावुक था। मैं सात साल तक इस टीम का हिस्सा था। मैंने लंबे अरसे के बाद आरसीबी के अलावा किसी अन्य टीम की जर्सी पहली थी, लेकिन जब मेरी हाथ में गेंद आई तब में ठीक था।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार सिराज ने आगे कहा कि मैं रोनाल्डो का फैन हूं इसलिए जश्न मनाता हूं। मैं लगातार खेल रहा था, लेकिन ब्रेक के दौरान मैंने अपनी गलतियों को सुधारा और अपनी फिटनेस पर काम किया। एक बार जब मुझे गुजरात टाइटंस ने चुना तो मैंने आशीष भाई से बात की। उन्होंने (नेहरा) मुझसे कहा कि अपनी गेंदबाजी का आनंद लो और इशु (इशांत) भाई मुझे बताते हैं कि किस लाइन और लेंथ पर गेंदबाजी करनी है। मेरी मानसिकता विश्वास रखने की है और फिर पिच मायने नहीं रखती।