खेलमंत्री विश्वास कैलाश सारंग ने किया चैंपियनशिप का शुभारंभ, तीन स्पर्धाओं में देशभर के 1300 खिलाड़ी दिखा रहे है जलवा
भोपाल।(एनएसटी न्यूज़) राजधानी के छोटे तालाब पर मप्र की जूनियर, सब जूनियर केनो स्प्रिंट, ड्रैगन बोट और पैरा कैनो की राष्ट्रीय स्पर्धा का खेलमंत्री विश्वास कैलाश सारंग ने शुभारंभ किया।शुक्रवार को प्रतियोगिता के दूसरे दिन मप्र के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए कैनो स्प्रिंट में 13 स्वर्ण, पांच रजत व एक कांस्य सहित कुल 19 पदक जीते। ड्रैगन बोट दो किमी में तीन मुकाबलों के फाइनल हुए। इसमें मप्र ने दो में स्वर्ण पदक जीते। पदक तालिका में ओडिशा दूसरे व केरल तीसरे स्थान पर मौजूद है।मध्य प्रदेश कयाकिंग एवं कैनोइंग एसोसिएशन व भारतीय कयाकिंग एवं केनोइंग एसोसिएशन द्वारा राजधानी में 35वीं राष्ट्रीय केनो स्प्रिंट जूनियर महिला पुरुष व सब जूनियर प्रतियोगिता,13वीं राष्ट्रीय ड्रैगन और 18वीं राष्ट्रीय पैरा कैनो प्रतियोगिता आयोजित की जा रह है। आईये परिणामो पर एक नजर डालते हैं…
1000 मी. जूनियर पुरुष सी-1 में मप्र के सुशील कुमार ने स्वर्ण पदक जीता। इसी तरह के-2 इवेंट में मप्र के आदित्य सिंह और मंजीत मेतई ने स्वर्ण पदक जीता। के-4 में मप्र की संतोष, अभिषेक आर्य, रोहन यादव व सचिन की चौकड़ी ने स्वर्ण पदक जीता। इसी तरह सी-2 में मप्र के प्रिंस और सुधीर की जोड़ी ने स्वर्ण पदक जीता। के-1 में संतोष ने रजत तथा सी-2 में हर्ष शर्मा, कृष्णा जाट, प्रणीत मीणा व नीतेश की चौकड़ी ने रजत पदक जीता। इसी तरह महिला वर्ग में भी मप्र के खिलाड़ियों का जलवा बरकरार रहा के-1 में मप्र की डाली विश्नोई ने स्वर्ण पदक जीता, के-1 में डाली विश्नोई और चंद्रकला कुशवाहा की जोड़ी ने स्वर्ण पदक जीता। के-4 में मप्र की चौकड़ी प्रांशी रजक, माही रावत, वंशिका व रूकमणी दांगी ने रजत पदक जीता। सी-1 मं दीपका ढीमर ने स्वर्ण पदक जीता। सी-2 में मासूमा यादव व दिव्यांगी जाट ने ने रजत पदक जीता। सी-4 में दीपिका ढीमर, जानकी लावरिया, मासूमा यादव व दिव्यांगी जाट ने मप्र की झोली में स्वर्ण पदक डाला।
500 मी. जूनियर पुरुष वर्ग में मप्र के मंजीत ने स्वर्ण पदक, के-2 में आदित्य व संतोष ने स्वर्ण पदक, के-4 में सचिन, मंजीत, रोहन यादव ने स्वर्ण पदक जीता। सी-2 में प्रिंस व सुधीर की जोड़ी ने स्वर्ण पदक तथा सी-2 में हर्ष शर्मा, कृष्णा जाट, प्रणीत मीना व नीतेश ने रजत पदक जीता।इधर 500 मी महिला वर्ग में के-1 में डाली विश्नोई ने स्वर्ण, के-2 में डाली विश्नोई व चंद्रकाला ने स्वर्ण पदक तिाा के-4 में प्रांशी रजक, माही रावत, वंशिका व रूकमणी ने स्वर्ण पदक जीते। सी-1 में दीपिका ढीमर ने कांस्य पदक, सी-2 में जानकी व दिव्यांशी ने रजत तथा सी-4 में दीपिक, जानकी, मासूम व दिव्यांशी ने स्वर्ण पदक जीता।
खेलमंत्री विश्वास सारंग ने किया शुभारंभ
प्रतियोगिता का शुभारंभ खेलमंत्री विश्वास कैलाश सांरग ने किया।उन्होंने प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सभी खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दी तथा आयोजन समिति को इतने बड़े आयोजन के लिए बधाई दी है। उन्होंने भोपाल खेलों का हब तो था अब काशी बन गया है। इस मौके पर जयदीप प्रसाद एडीजी एसआरबी व भारतीय कयाकिंग स्प्रिंट के चेयरमैन, भारतीय कयाकिंग एवं कैनोइंग संघ के अध्यक्ष प्रशांत कुशवाहा, मप्र कयाकिंग संघ के अध्यक्ष पीएस बुंदेला, सचिव मयंक ठाकुर, पीके बरोई, मनोज सक्सेना, राजू कनाडे, रत्ना पाटिल मौजूद थे। कार्यक्रम का संचालन विनोद मिश्रा ने किया।