खेल मंत्री की पहल पर अकादमी के खिलाड़ियों को मिल रहा उच्च स्तरीय खेल प्रशिक्षण
भोपाल। राजधानी के गोरेगांव स्थित मध्य प्रदेश राज्य शूटिंग अकादमी में इन दिनों अकादमी के पिस्टल खिलाड़ी भारतीय टीम के कोच अंतर्राष्ट्रीय शूटिंग प्रशिक्षक श्री स्मिरनोव पावेल से पिस्टल खेल की बारीकियां सीख रहे हैं। श्री पावेल द्वारा 15 सितंबर, 2017 तक खिलाड़ियों को पिस्टल की स्पेशल ट्रेनिंग दी जाएगी। प्रदेश की खेल और युवा कल्याण मंत्री मान. यशोधरा राजे सिंधिया की पहल पर अकादमी के खिलाड़ियों को श्री पावेल द्वारा उच्च स्तरीय प्रशिक्षण दिया जा रहा है। संचालक खेल और युवा कल्याण श्री उपेंद्र जैन ने बताया की विभिन्न खेल अकादमियों के खिलाड़ियों को आधुनिक खेल संसाधन और गुणवत्ता पूर्ण उच्च स्तरीय प्रशिक्षण उपलब्ध कराने के लिये खेल मंत्री जी द्वारा किए जा रहे प्रयासों में श्री पावेल द्वारा दिया जा रहा प्रशिक्षण भी उसी का हिस्सा है। श्री पावेल के मार्ग दर्शन में शूटिंग अकादमी के 35 खिलाड़ी पिस्टल खेल की बारीकियां सीख रहे हैं।
करीब 400 मैडल जीत चुके हैं आर्मी के खिलाड़ी
सोवियत यूनियन एवं थाईलैंड टीम के कोच रह चुके श्री स्मिरनोव पावेल वर्ष 2007 से 2013 तक आर्मी के कोच रहे और इस अवधि में आर्मी के खिलाड़ियों ने राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्पर्धाओं में करीब 400 मैडल जीते। श्री पावेल वर्ष 2013 में भारतीय टीम के कोच बने और उनके मार्गदर्शन में खिलाडियों नेअंतर्राष्ट्रीय स्पर्धाओं में करीब में 40 मैडल अर्जित किए हैं। भारतीय टीम के कोच श्री पावेल द्वारा नवंबर 2015 में भी म. प्र. शूटिंग अकादमी के खिलाड़ियों को दस दिवसीय विशेष ट्रेनिंग दी जा चुकी है। उसी का परिणाम है कि अकादमी के खिलाडियों ने अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में पदक जीतकर देश और प्रदेश का परचम लहराया है।