20.1 C
New Delhi
Sunday, February 2, 2025

वाटर स्पोट्र्स अकादमी के सेलिंग खिलाड़ियों ने जीते 4 पदक

खेल मंत्री श्री पटवारी ने पदक विजेता खिलाड़ियों को शाबाशी और बधाई दी
भोपाल। हैदराबाद के हुसैन सागर में 23 से 28 जुलाई, 2019 तक ख्ेाली गई वायएआई रैकिंग चैम्पियनशिप (मानसून रिगाटा) में मध्य प्रदेश वाटर स्पोट्र्स अकादमी के सेलिंग खिलाड़ियों ने एक स्वर्ण, दो रजत और एक कांस्य पदक मध्य प्रदेश को दिलाए। पदक विजेता खिलाड़ियों ने आज प्रदेश के खेल और युवा कल्याण मंत्री श्री जीतू पटवारी से उनके निवास पर सौजन्य भेंट की। खेल मंत्री श्री पटवारी ने होनहार खिलाड़ी बच्चों को पदक जीतने पर बधाई और शाबाशी देकर उनका उत्साहवर्धन किया। उन्होंने खिलाड़ियों से आगामी प्रतियोगिताओं के संबंध में चर्चा करते हुए खिलाड़ियों को उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए प्रोत्साहित किया। इस अवसर पर वाटर स्पोट्र्स अकादमी के तकनीकी सलाहकार एवं मुख्य प्रशिक्षक सेलिंग अर्जुन अवार्डी श्री जी.एल. यादव भी मौजूद थे।
इससे पूर्व खिलाड़ियों ने संचालक खेल और युवा कल्याण डाॅ. एस.एल. थाउसेन से भी भेंट की। खेल संचालक ने भी पदक विजेता खिलाड़ियों के प्रदर्शन की सराहना की और उन्हें बधाई एवं शुभकामनाएं दी।
इन खिलाड़ियों ने जीते पदक
चैम्पियनशिप में पहली बार टीम रैसिंग को शामिल किया गया जिसमें अकादमी की खिलाड़ी उमा चैहान (कप्तान) रीतिका दांगी तथा राज विश्वकर्मा और एकलव्य बाथम ने अंतिम दौर तक कड़ा संघर्ष करते हुए टीम बैंगलौर को 3-2 से परास्त कर स्वर्ण पदक अर्जित किया।
चैम्पियनशिप के अंतर्गत खेली गई व्यक्तिगत स्पर्धा में बारह रैस के बाद बालिका वर्ग में अकादमी की खिलाड़ी रीतिका दांगी ने रजत और उमा चैहान ने कांस्य पदक तथा बालक वर्ग में राज विश्वकर्मा ने रजत पदक प्राप्त किया। अकादमी के खिलाड़ी एकलव्य बाथम को शानदार प्रदर्शन के लिए उभरते खिलाड़ी के अवार्ड से नवाजा गया।

Related Articles

Stay Connected

15,780FansLike
2,290FollowersFollow
5,445SubscribersSubscribe

Latest Articles