22.1 C
New Delhi
Saturday, November 23, 2024

IND vs WI 3rd T20: दो हार के बाद टीम में होंगे बड़े बदलाव, इस Playing 11 के साथ उतरेंगे कप्तान Hardik Pandya!

Playing 11 For IND vs WI 3rd T20 : नई दिल्ली, स्पोर्ट्स डेस्क। पांच मैचों की सीरीज में 2-0 से पिछड़ रही हार्दिक पांड्या की युवा आर्मी मंगलवार को तीसरे टी-20 मुकाबले में वेस्टइंडीज से भिड़ेगी। पहले मैच में टीम को बल्लेबाजों के फ्लॉप शो के चलते हार का मुंह देखना पड़ा, तो दूसरे टी-20 में गेंदबाज हार की वजह बने। हालांकि, सीरीज में खुद को जीवित रखने के लिए भारतीय टीम को तीसरे मुकाबले में हर हाल में जीत दर्ज करनी होगी।

यशस्वी जायसवाल को मिल सकता है मौका

तीसरे और अहम टी-20 मुकाबले में कप्तान हार्दिक पांड्या प्लेइंग इलेवन में बदलाव कर सकते हैं। पहले दोनों ही मैच में बल्ले से बुरी तरह से फ्लॉप रहे शुभमन गिल की जगह पर टेस्ट सीरीज में बल्ले से धमाल मचाने वाले यशस्वी जायसवाल को मौका मिल सकता है। टेस्ट के साथ-साथ यशस्वी को क्रिकेट का सबसे छोटा फॉर्मेट भी खुद रास आता है। निर्णायक मुकाबले में टीम सूर्यकुमार यादव और ईशान किशन से भी धमाकेदार प्रदर्शन की उम्मीद जरूर करेगी।

कुलदीप की होगी वापसी

दूसरे टी-20 इंटरनेशनल मुकाबले में चोट के चलते प्लेइंग इलेवन का हिस्सा नहीं रहे कुलदीप यादव तीसरे मैच में टीम में वापसी करेंगे। कुलदीप को नेट्स में प्रैक्टिस करते हुए चोट लगी थी और अंगूठे में सूजन की वजह से वह दूसरा मैच नहीं खेल सके थे। कुलदीप के टीम में आने पर रवि बिश्नोई को बाहर बैठना होगा। तेज गेंदबाजी में कप्तान हार्दिक पांड्या मुकेश कुमार की जगह पर उमरान मलिक को आजमा सकते हैं।

IND vs WI 3rd T20 संभावित प्लेइंग 11 – Playing 11 For IND vs WI 3rd T20

भारतीय टीम संभावित प्लेइंग 11: ईशान किशन, शुभमन गिल/यशस्वी जायसवाल, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, संजू सैमसन, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, युजवेंद्र चहल, मुकेश कुमार/उमरान मलिक।

वेस्टइंडीज संभावित प्लेइंग 11: ब्रेंडन किंग, काइल मेयर्स, जॉनसन चार्ल्स, निकोलस पूरन, रोवमैन पॉवेल, शिमरॉन हेटमायर, रोमारियो शेफर्ड, जेसन होल्डर, अकील हुसैन, अल्जारी जोसैफ, ओबेड मैकॉय।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

15,780FansLike
2,290FollowersFollow
5,445SubscribersSubscribe

Latest Articles