भोपाल: प्रबल प्रताप सिंह तोमर दिल्ली लॉन टेनिस एसोसिएशन के उपाध्यक्ष निर्वाचित हुए हैं।गत दिवस दिल्ली में दिल्ली लॉन टेनिस एसोसिएशन की वर्ष 2024-2028 की कार्य करिणी के लिए निर्वाचन प्रकिया आहूत की गई। इसमें प्रबल प्रताप सिंह तोमर उपाध्यक्ष पद पर भारी मतों से निर्वाचित हुए। साथ ही अंतरराष्ट्रीय लॉन टेनिस खिलाड़ी, भारतीय ओलंपिक कार्यकारी परिषद के सदस्य और अखिल भारतीय टेनिस संघ के कोषाध्यक्ष रोहित राजपाल लॉन टेनिस एसोसिएशन दिल्ली के अध्यक्ष पद पर निर्वाचित हुए हैं। सतीश उपाध्याय (उपाध्यक्ष एनडीएमसी औरसह-प्रभारी भाजपा मध्य प्रदेश) में भी लॉन टेनिस दिल्ली के उपाध्यक्ष के पद पर निर्वाचित हुए है। यह प्रतिष्ठित टीम दिल्ली क्षेत्र में खेल के विकास के लिए महत्वपूर्ण योगदान देने के लिए तैयार है।श्री तोमर को इस उपलब्धि पर उनके समर्थकों,शुभ चिंतकों, खिलाड़ियों ने शुभकामनाएं दी हैं।