– 30वां आईईएस डिजिआना इंटर प्रेस क्रिकेट टूर्नामेंट 2025
भोपाल: 30वें आईईएस–डिजिआना इंटर प्रेस क्रिकेट टूर्नामेंट में शुक्रवार को डबल शतक लगे। राजएक्सप्रेस के प्रशांत गुर्जर ने नाबाद 102 रनों की पारी खेली। जबकि आरएनटीयू के सतीश ने अविजित 108 रन बनाए। दाेनों ही टीमों ने एकतरफा मुकाबले जीते।
ओल्ड कैंपियन मैदान पर सुबह राजएक्स प्रेस ने 18 ओवर के खेल में तीन विकेट पर 176 रन बनाए। इसमें प्रशांत ने 102 रन बनाए। जलील ने 34 रन बनाए। जवाब में पत्रिका सात विकेट पर 118 रन बना सकी। शेख कमर ने 33 और शैलेंद्र ने 27 रन बनाए। प्रशांत ने चार विकेट लिए। जलील को तीन सफलता मिली। प्रशांत मानसरोवर प्लेयर ऑफ द मैच चुने गए। जलील को आरएनटीयू वैल्युएबल प्लेयर का अवार्ड दिया गया। उन्हें मप्र भाजपा मीडिया प्रभारी आशीष अग्रवाल और स्पोर्ट्स प्रमोटर ग्रुप के चेयरमैन एएस सिंहदेव ने पुरस्कृत किया।
दिन के दूसरे मैच में आरएनटीयू ने 16 ओवर में चार विकेट पर 170 रन बनाए। इसमें जी सतीश कुमार ने 108 रनों की पारी खेली। दानिश खान ने 44 रन बनाए। समृदि्ध इंटरप्राइजेस की ओर से देवेंद्र अहिरवार ने दो विकेट लिए। निशांत और कप्तान सौरभ सिंह ने 1–1 विकेट लिया। जवाब में समृिद्ध इंटरप्राइजेस 12.1 ओवर में 76 रनों पर आउट हो गई। सौरभ सिंह ने 27 रन बनाए। राम सक्सेना ने 15 रन का योगदान दिया। कप्तान जमरान जावेद ने चार और अमान खान ने तीन विकेट लिए। जी सतीश कुमार प्लेयर ऑफ द मैच चुने गए।
आज के मैच
यूज लोकेटर बनाम जनचर्चा सुबह 9.00 बजे से
पब्लिकवाणी बनाम स्वदेश ज्योति 12.30 बजे से