15.1 C
New Delhi
Tuesday, November 26, 2024

गर्व, आदित्य, आयुष एवं वेदांत ने स्केटिंग में जीते स्वर्ण पदक

भोपाल। गर्व कपूर, आदित्य मेशरम, आयुष शर्मा और वेदांत सेठी ने यहां गजब का प्रदर्शन करते हुए सीबीएसई वेस्ट जोन स्केटिंग टूर्नामेंट में मध्यप्रदेश के लिए स्वर्ण पदक जीते है। साथ ही राजस्थान और गुजरात को भी एक-एक स्वर्ण पदक मिले। कलखेड़ा स्थित आईईएस स्कूल की स्केटिंग एरीना में शुक्रवार को बालकों के सभी आयु समूहों की रिंक रेस क्वाड्स 300 मीटर हुई। अंडर-8 आयु वर्ग में राजस्थान के अविरल दीक्षित को पहला स्थान मिला। वहीं गुजरात के वेद को दूसरा और डीपीएस भोपाल के रोहन माहेश्वरी को तीसरा स्थान मिला। अंडर-10 में डीपीएस ग्वालियर के गर्व कपूर ने स्वर्ण, राजस्थान के गुरुतेज सिंह ने रजत और रणवीर सिंह ने कांस्य पदक जीता।

अंडर-12 में गुजरात के निशित परिख प्रथम, तन्मय मोदी द्वितीय और डीपीएस भोपाल के अभीत छजेड तृतीय स्थान पर रहे। अंडर-14 में जवाहर लाल नेहरू स्कूल भोपाल के अदित्य मेशराम ने स्वर्ण पदक जीता। इसमें गुजरात के पुरवांशु पटेल को रजत और राजस्थान के अमन गुप्ता को कांस्य पदक मिला। अंडर-16 में ग्वालियर के आयुष शर्मा पहले, राजस्थान के सम्यक जैन दूसरे और ओरियन स्कूल भोपाल के वेदांत गजभिए तीसरे नंबर पर रहे। यहां अंडर-19 आयु समूह में भोपाल का दबदबा रहा। इसमें डीपीएस भोपाल के वेदांत सेठी को स्वर्ण, कमला नेहरू स्कूल, भोपाल के सागर बोरकर को रजत और सेंट जेवियर भोपाल के गौतम वासवानी को कांस्य पदक मिला। मुकाबलों के बाद आईईएस ग्रुप की डायरेक्टर मनीषा कवाठेकर ने खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया।

Related Articles

Stay Connected

15,780FansLike
2,290FollowersFollow
5,445SubscribersSubscribe

Latest Articles