पुणे। भारत और आस्ट्रेलिया के बीच पुणे में खेले जा रहे चार टेस्ट मैचों की श्रृंखला के पहले मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए कंगारू टीम ने पहले दिन की खेल की समाप्ति पर 256 रन बना लिए हैं और उसके 9 विकेट गिर चुके हैं। आखिरी विकेट के लिए मिचेल स्टॉर्क ने जोश हेजलवुड के साथ 51 रनों की साझेदारी कर भारत का इंतजार बढा दिया है। पहले दिन स्टंप के समय मिचेल स्टॉर्क 5 चौकों और 3 छक्कों की मदद से 57 रन बनाकर नाबाद लौटे। उनके साथ जोश हेजलवुड 31 गेंदों का समाना करने के बाद 1 रन बनाकर दूसरे नाबाद बल्लेबाज हैं।
विकेटों के पतझड़ के बीच स्टार्क ने तूफानी पारी खेली और महज 47 गेंदों में अपना पचासा पूरा किया। उनसे पहले मैट रेनशॉ 36 रन पर रिटायर्ड हर्ट होने के बाद दोबारा बैटिंग करने के लिए लौटे अपने करियर की दूसरी फिफ्टी बनाई, लेकिन 68 रन (156 गेंद, 10 चौके, 1 छक्का) के व्यक्तिगत स्कोर पर आर अश्विन ने उन्हें आउट कर दिया।चायकाल के बाद रवींद्र जडेजा ने मिचेल मॉर्श को पगबाधा आउट कर आॅस्ट्रेलिया को 5वां झटका दिया। अगले ही ओवर में उमेश यादव ने विकेट कीपर बल्लेबाज मैथ्यू वेड को पगबाधा आउट कर कंगारू टीम के छठे विकेट का पतन किया। मिचेल मॉर्श ने 4 और मैथ्यू वेड 8 रन बनाकर आउट हुए। चायकाल से लगभग 15 मिनट पहले रवींद्र जडेजा और आर अश्विन ने ऑस्ट्रेलिया को लगातर दो झटके दिए।
जडेजा ने हैंड्सकॉम्ब (22) और अश्विन ने कप्तान स्टीव स्मिथ (27) को पवेलियन लौटाया। जयंत यादव ने शॉन मॉर्श को कप्तान विराट कोहली के हाथों कैच आउट कराकर आॅस्ट्रेलिया को दूसरा झटका दिया। मॉर्श ने आउट होने से पहले तीन चौकों की मदद से 16 रन बनाए। इससे पहले उमेश यादव ने अपने पहले ही ओवर की दूसरी गेंद पर डेविड वॉर्नर को बोल्ड कर भारत को पहली सफलता दिला दी। वॉर्नर 38 रन बनाकर आउट हुए। हालांकि, यह टीम का 28वां ओवर था। इशांत शर्मा के साथ आर. अश्विन ने गेंदबाजी की शुरुआत की थी। पहला विकेट गिरने के साथ ही दूसरे ओपनर मैट रैनशॉ भी रिटायर्ड हर्ट हो गए। रैनशॉ पेट की खराबी के चलते मैदान से बाहर चले गए।