नई दिल्ली: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 में 24 मई को एक रोमांचक मुकाबला होने जा रहा है, जिसमें पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स आमने-सामने होंगी। पंजाब किंग्स पहले ही इस सीजन के प्लेऑफ में अपनी जगह पक्की कर चुकी है, लेकिन अब उनकी नजरें टॉप-2 में जगह बनाने पर टिकी हैं। अगर पंजाब ये मुकाबला जीत लेती है, तो 2014 के बाद यह पहला मौका होगा जब टीम लीग स्टेज में शीर्ष-2 में रहेगी। दूसरी ओर दिल्ली कैपिटल्स की टीम इस सीजन प्लेऑफ की रेस से पहले ही बाहर हो चुकी है। अब दिल्ली के पास बस यही अवसर है कि वह अपने आखिरी मैच को जीतकर सम्मान के साथ सीजन का अंत करे। टीम के लिए ये मैच केवल साख बचाने और कुछ युवा खिलाड़ियों को आजमाने का मौका होगा।
डियन प्रीमियर लीग के 18वें सीजन में आज का मुकाबला पंजाब किंग्स के लिए बेहद खास होगा, क्योंकि टीम के स्टार स्पिनर युजवेंद्र चहल के पास जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में T20 क्रिकेट में खास मुकाम हासिल करने का सुनहरा मौका है। चहल इस समय इस मैदान पर T20 में 22 विकेट के साथ चौथे स्थान पर हैं। अगर वे आज के मुकाबले में 3 विकेट हासिल कर लेते हैं, तो वे केविन कूपर (23 विकेट) और शेन वॉटसन (24 विकेट) को पछाड़कर इस मैदान पर सबसे ज्यादा T20 विकेट लेने वाले गेंदबाजों की लिस्ट में दूसरे स्थान पर पहुंच जाएंगे।
जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में T20 में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज
- सिद्धार्थ त्रिवेदी – 36
- शेन वॉटसन – 24
- केविन कूपर – 23
- युजवेंद्र चहल – 22
- शेन वॉर्न – 20
चहल के पास इस सूची में ऊपर चढ़ने का बेहतरीन मौका है और मौजूदा फॉर्म को देखते हुए उनसे आज के मैच में दमदार प्रदर्शन की उम्मीद की जा रही है। अगर चहल आज 3 या उससे ज्यादा विकेट लेते हैं, तो वे इस मैदान पर सिर्फ सिद्धार्थ त्रिवेदी (36 विकेट) से पीछे रह जाएंगे। IPL के इतिहास में चहल पहले ही सबसे सफल स्पिनर्स में शुमार हैं और अब जयपुर में भी वो एक नया अध्याय लिखने को तैयार हैं। फैंस को भी आज उनसे काफी उम्मीदें होंगी।
IPL में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज
- युजवेंद्र चहल – 219
- भुवनेश्वर कुमार – 194
- पीयूष चावला – 192
- सुनील नरेन – 190
- आर अश्विन – 187