फुझाऊ (चीन)| रियो ओलिंपिक रजत पदक विजेता और सातवीं सीड भारत की पीवी सिंधु आैर अजय जयराम ने अपने अपने सिंगल मुकाबले जीतकर यहां चल रहे चाइना ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट के क्वार्टरफाइनल में प्रवेश कर लिया। सिंधु ने एक घंटे तक चले कड़े संघर्ष के बाद अमेरिका की बीवेन झांग को 18-21, 22-20, 21-17 से हराया।
पुरुष एकल के दूसरे राउंड के मुकाबले में गैर वरीय जयराम ने भी बेहतरीन प्रदर्शन किया और हांगकांग के वेई नान को 56 मिनट तक चले मुकाबले में 20-22, 21-19, 21-12 से हराया। अन्य भारतीय खिलाड़ी एचएस प्रणय चीन के बिन कियाओ की चुनौती का सामना नहीं कर सके और 52 मिनट में 17-21, 19-21 से मैच हारकर बाहर हो गए। महिलाओं में पूर्व नंबर एक साइना नेहवाल के पहले ही दौर में हार जाने के बाद सिंधु ही भारतीय चुनौती संभाल रही हैं। क्वार्टरफाइनल में चीनी खिलाड़ी ही बिंगजियाओ से मुकाबला होगा जिन्होंने थाईलैंड की पोर्नटिप को 22-20, 21-15 से हराया। पोर्नटिप ने ही साइना को बाहर किया था।