36 C
New Delhi
Friday, April 25, 2025

क्वींस कॉलेज ऑल इण्डिया टेलेन्ट सीरीज जूनियर टेनिस टूर्नामेंट, ऋषव, हितार्थ, आन्या, खुषवी सेमीफाइनल में

इंदौर: मध्य प्रदेष टेनिस संघ के द्वारा इंदौर टेनिस क्लब में आयोजित की जा रही क्वींस कॉलेज ऑल इण्डिया टेलेन्ट सीरीज जूनियर टेनिस टूर्नामेंट में खेले गए क्वाटरफाइनल मुकाबलों में बालक वर्ग-14 वर्ष आयु से मध्यप्रदेष के ऋषव रावल, हितार्थ सुराना तथा बालिका वर्ग-14 वर्ष आयु से मध्यप्रदेष की आन्या फलजले तथा राजस्थान की खुषवी पड़ीयार ने दमदार खेल का प्रदर्षन करते हुए सेमीफाइनल में जगह बना ली है। शेष परिणाम इस प्रकार रहेः-

बालक बर्ग-14 वर्ष आयु (एकल क्वाटरफाइनल)

ऋषव रावल (म.प्र.) विवि अनघ अग्रवाल (म.प्र.) 6-0, 6-1
हितार्थ सुराना (म.प्र.) विवि मानवेंद्र त्रिवेदी (महा.) 7-5, 6-3
सोहम पाटीदार (म.प्र.) विवि मंत्रा उपाध्याय (गुज.) 6-3, 6-3
मो. आरिज खान (म.प्र.) विवि अराध्य पाटिल (म.प्र) 6-0, 6-0

बालिका बर्ग-14 वर्ष आयु (एकल क्वाटरफाइनल)

आन्या फलजले (म.प्र.) विवि आन्या राठी (म.प्र.) 6-1, 7-5
खुषवी पड़ीयार (राज.) विवि दिविनिति महेष्वरी (म.प्र.) 6-0, 6-2
मनुस्मृति सिंह (म.प्र.) विवि आषरिया फुलरे (म.प्र.) 6-0, 6-0
अहाना फलजले (म.प्र.) विवि समबोधी जोषी (राज.) 6-0, 6-2

बालक बर्ग-14 वर्ष आयु (युगल क्वाटरफाइनल)

मानवेंद्र त्रिवेदी-षिवांष अग्रवाल विवि अराध्य पाटिल-निकुंज साहू 6-2, 6-1
अदविक गुरू-ऋषि चौधरी विवि चिन्मय मेहता-गीतांष मखनिया 6-4, 6-2

बालिका बर्ग-14 वर्ष आयु (एकल क्वाटरफाइनल)

आयरा लोधी-आन्या फलजले विवि आषना शर्मा-ऐषवी जैन 6-2, 6-1
दिविनिति महेष्वरी-आन्या राठी विवि कतिष्का शर्मा-इदेवा धाकड़ 6-0, 6-0
खुषवी पड़ीयार-समबोधी जोषी विवि आषरिया फुलरे-मायरा कुषवाह 6-0, 6-0

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

15,780FansLike
2,290FollowersFollow
5,445SubscribersSubscribe

Latest Articles