37.9 C
New Delhi
Sunday, May 5, 2024

रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय और खेल एवं युवा कल्याण विभाग मध्यप्रदेश का आयोजन वेस्ट जोन इंटर यूनिवर्सिटी हॉकी मेन्स टूर्नामेंट

तीसरे नॉकआउट मुकाबले में आरएनटीयू ने शिवाजी यूनिवर्सिटी को 9-3 से हराया

नॉकआउट के तीसरे राउंड में रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय (आरएनटीयू), यूनिवर्सिटी ऑफ कोटा, गोविंद गुरु ट्राइबल यूनिवर्सिटी, गोवा यूनिवर्सिटी ने जीते अपने मुकाबले
भोपाल
रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय और खेल एवं युवा कल्याण विभाग मध्यप्रदेश द्वारा संयुक्त रूप से ऑल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी वेस्ट जोन इंटर यूनिवर्सिटी हॉकी (मेन्स) टूर्नामेंट का आयोजन भोपाल के ध्यानचंद स्टेडियम में किया जा रहा है जिसमें महाराष्ट्र, गोवा, राजस्थान, मध्यप्रदेश और गुजरात की 54 विश्वविद्यालयों की टीमें हिस्सा ले रही हैं। इसके तहत गुरुवार को तीसरे राउंड के नॉकआउट मुकाबले खेले गए। इसमें प्रमुख मुकाबलों में रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय (आरएनटीयू), यूनिवर्सिटी ऑफ कोटा, गोविंद गुरु ट्राइबल यूनिवर्सिटी, गोवा यूनिवर्सिटी ने अपने अपने मुकाबलों को जीत लिया। ये सभी मुकाबले ध्यानचंद स्टेडियम में खेले गए। इस दौरान इंडियन बैंक के आरआई हैड मप्र एवं छत्तीसगढ़ श्री एस.सी. होता, खेल एवं युवा कल्याण विभाग की असिस्टेंट डायरेक्टर सुश्री वाणी साहू, डीएसओ भोपाल सुश्री रूबीका दीवान, डॉ. विकास खराड़कर, एयरटेल के स्टेट हैड श्री अंकुर बंसल, सिटी हॉस्पिटल की डायरेक्टर डॉ. अंजू गुप्ता, आरएनटीयू के एग्जाम कंट्रोलर श्री अनिल तिवारी और रायसेन के जिला खेल अधिकारी जलज चतुर्वेदी बतौर अतिथि मौजूद रहे।

इसमें रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय (आरएनटीयू) और शिवाजी यूनिवर्सिटी कोल्हापुर के बीच प्रमुख मुकाबले में रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय ने 9-3 से जीत हासिल की। आरएनटीयू की ओर से श्रेयस, आमिद, और अक्षय ने 2-2 गोल किए। लव हिमांशु और शैलेंद्र ने 1-1 गोल का योगदान दिया। शिवाजी यूनिवर्सिटी की ओर से तन्मय ने दो और प्रशांत ने 1 गोल किए।

पारुल यूनिवर्सिटी और यूनिवर्सिटी ऑफ कोटा के बीच खेले गए मुकाबले में यूनिवर्सिटी ऑफ कोटा ने जीत हासिल की। पारुल यूनिवर्सिटी के 1 गोल के मुकाबले यूनिवर्सिटी ऑफ कोटा की ओर से 3 गोल किए गए। इसमें यूनिवर्सिटी ऑफ कोटा की ओर से हरीश और सरजीत ने 1-1 गोल किए। वहीं पारुल यूनिवर्सिटी की ओर से सिद्धार्थ ने 1 गोल किया।

अन्य परिणाम ध्यानचंद स्टेडियम के मुकाबले
दिन का पहला मुकाबला महाराजा सूरजमल ब्रज यूनिवर्सिटी (एमएसबीयू) भरतपुर और गोविंद गुरु ट्राइबल यूनिवर्सिटी (जीजीटीयू) बांसवाड़ा के बीच खेला गया। इसमें गोविंद गुरु ट्राइबल यूनिवर्सिटी (जीजीटीयू) बांसवाड़ा ने 5-0 से जीत हासिल की। जीजीटीयू की ओर से दिनेश रमत ने 5 गोल किए।

गोवा यूनिवर्सिटी और महात्मा फुले कृषि विश्वविद्यालय (राहुड़ी) के बीच खेले गए मुकाबले में गोवा यूनिवर्सिटी 5-1 से विजयी हुई। गुजरात यूनिवर्सिटी और महाराज गंगा सिंह यूनिवर्सिटी (एमजीएसयू) बीकानेर के बीच खेले गए मुकाबले में महाराज गंगा सिंह यूनिवर्सिटी ने 7-2 से जीत हासिल की। इसमें एमजीएसयू की ओर से समीर ने 4 गोल किए। वहीं, सोनू, राहुल और राजेश ने 1-1 गोल किए। गुजरात यूनिवर्सिटी की ओर से आदित्य ने 2 गोल किए।

हेमचंद्राचार्य नॉर्थ गुजरात यूनिवर्सिटी (एचएनजीयू) पाटन और दि महाराजा सयाजीराव यूनिवर्सिटी (टीएमएसयू) बड़ौदा के बीच खेले गए मुकाबले में हेमचंद्राचार्य नॉर्थ गुजरात यूनिवर्सिटी 6-4 से विजयी हुई। दोनों टीम की ओर से 2-2 गोल की बराबरी पर मैच छूटने पर मैच टाई ब्रेकर में पहुंचा। टाई ब्रेकर हेमचंद्र नॉर्थ गुजरात यूनिवर्सिटी को 4-2 से जीत मिली।

संत घड़गे बाबा अमरावती यूनिवर्सिटी (एसजीबीएयू) और यूनिवर्सिटी ऑफ मुम्बई के बीच रोचक मुकाबला देखने को मिला। इसमें संत घाड़गे बाबा अमरावती यूनिवर्सिटी ने मुम्बई यूनिवर्सिटी को टाई ब्रेकर में हरा दिया।

कल 5.1.24 को 4 मुक़ाबले मेजर ध्यानचंद हाँकी स्टेडियम भोपाल में प्रात 11:30 बजे से खेले जायेगे।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

15,780FansLike
2,290FollowersFollow
5,445SubscribersSubscribe

Latest Articles