भोपाल: रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय की क्रिकेट (पुरुष) टीम ऑल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी वेस्ट जोन टूर्नामेंट के तीसरे मैच में सरदार पटेल यूनिवर्सिटी, वल्लभ विद्यानगर, गुजरात को 49 रनों से हराया। आरएनटीयू के स्पोर्ट्स ऑफिसर सतीश अहिरवार ने बताया कि आरएनटीयू ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया।
आरएनटीयू के बैट्समैन अखिल यादव ने 84 रन, प्रारब्ध मिश्रा ने 34 रन और प्रखर ने 30 रनों की मदद से 17 ओवर में 5 विकेट पर 185 रन बनाए। गेंदबाजी करते हुए सरदार पटेल यूनिवर्सिटी गुजरात के गेंदबाज रोहन ने 3 ओवर में 27 रन देकर 2 विकेट लिए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी सरदार पटेल यूनिवर्सिटी गुजरात के बैट्समैन कृपाल ने 36 रन और शाहिद अजमेरी ने 31 रनों की मदद से 17 ओवर में 7 विकेट पर 136 रन ही बना पाए। आरएनटीयू के गेंदबाज प्रारब्ध ने 4 ओवर में 24 रन देकर 2 विकेट, संजय मानिक ने 2 ओवर में 13 रन देकर 1 विकेट और सहर्ष ने 1 ओवर में 6 रन देकर 1 विकेट झटके। आरएनटीयू ने यह मुकाबला आसानी से 49 रनों से जीत लिया।
आरएनटीयू के बैट्समैन अखिल यादव(43 गेंद में 7 चौके 5 छक्कों की मदद से 84 रन) को मैन ऑफ द मैच से पुरस्कृत किया गया। टूर्नामेंट में विश्वविद्यालय से कोच नीतिन धवन की अगुवाई में टीम खिताबी मुकाबले में मजबूत दावेदारी पेश कर रही है।
खिलाड़ियों को इस जीत पर विश्वविद्यालय की प्रो-चांसलर डॉ अदिती चतुर्वेदी वत्स, एसजीएसयू के कुलाधिपति डॉ सिद्धार्थ चतुर्वेदी, एसजीएसयू के कुलपति डॉ विजय सिंह, आरएनटीयू की कुलसचिव डॉ संगीता जौहरी और रायसेन जिले के जिला खेल अधिकारी जलज चतुर्वेदी ने बधाई और शुभकामनाएं दीं।