23.1 C
New Delhi
Wednesday, November 27, 2024

राधारमण आरजीपीवी स्टेट क्रिकेट टूर्नामेंट, भोपाल और रीवा के बीच होगी चैम्पियनशिप के लिए भिड़ंत

भोपाल : राधारमण ग्रुप के खेल परिसर में चल रहे राधारमण आरजीपीवी स्टेट क्रिकेट टूर्नामेंट में आज हुए अंतिम सेमीफाइनल मुकाबले में भोपाल और रीवा की टीमों ने दमदार प्रदर्शन करते हुए फाइनल में जगह बनाई। पहले सेमीफाइनल में भोपाल ने उज्जैन के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 175 रन बनाए। मनन शर्मा ने 69 रनों की लाजवाब पारी खेली, जिसमें 8 चौके और 3 छक्के शामिल थे। अमित ठाकुर ने भी 37 रनों का योगदान दिया। जवाब में उज्जैन की टीम केवल 79 रनों पर ढेर हो गई। भोपाल के विकास और अरमान ने 3-3 विकेट लेकर उज्जैन की बल्लेबाजी को पूरी तरह से ध्वस्त कर दिया। शानदार प्रदर्शन के लिए मनन शर्मा को मैन ऑफ द मैच चुना गया।दूसरे सेमीफाइनल में रीवा ने जबलपुर को 6 विकेट से हराकर फाइनल में जगह बनाई। जबलपुर की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 18.3 ओवर में केवल 98 रन ही बना सकी। रीवा के युवराज साहू और चित्रांशु आर्य ने क्रमशः 3 और 2 विकेट लेकर जबलपुर को बड़े स्कोर तक पहुंचने से रोक दिया। इसके बाद रीवा ने 15.3 ओवर में 4 विकिट पर 101 का स्कोर बनाकर मैच जीत लिया। चित्रांशु आर्य ने 39 रन की नाबाद पारी खेली और गेंदबाजी में भी 2 विकेट लिए, जिसके लिए उन्हें मैन ऑफ द मैच चुना गया। अब फाइनल में भोपाल और रीवा की टीमें भिड़ेंगी।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

15,780FansLike
2,290FollowersFollow
5,445SubscribersSubscribe

Latest Articles