इंदौर: इंदौर के प्रतिभाषाली टेनिस खिलाड़ी राघव जयसिंघानी ने बैंगलोर में खेली जा रही आई.टी.एफ. वर्ल्ड टेनिस टूर पुरूष एम 25 डॉलर 30,000 टेनिस टूर्नामेन्ट में शानदार खेल दिखाते हुए मुख्य दौर में इटली के विष्व के 498 रैंक प्राप्त खिलाड़ी ऐलेक्सजेंडर बिंदा को हतप्रभ करते हुए 2-6, 6-3, 6-4 से पराजित कर प्री-क्वाटरफाइनल में जगह बनाई। इससे पहले राघव ने क्वालीफाईंग मुकाबलों में प्रथम दौर मे काहिर वारिक (भारत) को कड़े संघर्ष में 6-1, 2-6, 10-8 से पराजित किया दूसरे दौर में आस्ट्रेलिया के केड बिरेल को 6-4, 6-4 से पराजित कर मुख्य दौर के लिए क्वालीफाई किया। राघव की विष्व रैंक 1575 रैंकिंग है।