19.1 C
New Delhi
Wednesday, February 12, 2025

T20 World Cup 2024 के बाद राहुल द्रविड़ का कार्यकाल समाप्त, नए कोच की रेस में गौतम गंभीर का नाम सबसे आगे

नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट टीम का नए हेड कोच को लेकर बीसीसीआई चर्चा कर रहा है। टी20 विश्व कप 2024 के बाद राहुल द्रविड़ का कार्यकाल समाप्त हो जाएगा। उनकी जगह नए कोच की रेस में गौतम गंभीर का नाम सबसे आगे है। गौतम की मेंटरशिप में हाल ही में कोलकाता नाइट राइडर्स तीसरी बार आईपीएल-17 की चैंपियन बनी है। उन्होंने टीम इंडिया के हेड कोच के पद के लिए आवेदन कर दिया है। बताया जा रहा है कि उनकी बोर्ड के साथ डील हो चुकी है।

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार गौतम गंभीर हेड कोच के पद के बड़े दावेदार हैं। पूर्व बल्लेबाज ने अपने करीबी लोगों से कहा है कि वह इस पर विचार कर रहे हैं। इस बात का अंदाजा केकेआर के मालिक शाहरुख खान को भी है। 27 मई को इस पद के लिए आवेदन करने का आखिरी दिन था। ऐसी संभावना है कि गौतम ने औपचारिक रूप से आवेदन किया है। हालांकि इसकी पुष्टि नहीं हुई है।

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार गौतम गंभीर की मुख्य कोच बनाने की डील पक्की हो गई है। बस इसको लेकर घोषणा होना बाकी है। एक टीवी कमेंटेटर जो BCCI की गतिविधियों से परिचित हैं। उन्होंने कहा कि गौतम को कोच बनाने का प्रयास किया जा रहा है। अब तक कोई एलान नहीं हुआ है।

2027 तक रहेगा कार्यकाल
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार बीसीसीआई सचिव जय शाह और गौतम गंभीर में बातचीत हुई है। टीम इंडिया के हेड कोच का कार्यकाल साढ़े तीन साल का होगा, जो जुलाई 2024 से 31 दिसंबर 2027 को खत्म होगा। नए कोच के साथ 15 से 16 सदस्यों का सपोर्ट स्टाफ रहेगा।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

15,780FansLike
2,290FollowersFollow
5,445SubscribersSubscribe

Latest Articles