भोपाल: स्थानीय बाबे अली क्रिकेट स्टेडियम पर खेली जा रही सैयद शकील मोहम्मद ऑल इंडिया क्रिकेट टूर्नामेंट में आज रेलवे एवं बिल्ड अप अकादमी के मध्य मैच खेला गया जिसमें बिल्ड अप अकादमी ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया, परंतु रेलवे के गेंदबाज ऋतिक पटेल की शानदार गेंदबाजी 4 ओवर 6 रन और 5 विकेट के सामने मात्र 75 रनों पर ढेर हो गई।अनमोल सोनी ने 36 और अनुराग ने 12 रनों का योगदान दिया।
जवाबी पारी खेलते हुए रेलवे ने अनुराग के 30, और गुरु प्रसाद के 28 रनों के सहारे यह मैच 7 विकेट से जीत लिया।आज के मैच का मेन ऑफ द मैच ऋतिक पटेल को बीडीसीए के उपाध्यक्ष जुनेद किदवई ने प्रदान किया।इस मौके पर सेंट माइकल क्रिकेट अकादमी के सैयद अवान शकील एवं सैयद अयान शकील मौजूद थे।