भोपाल: 25 मार्च 2025 को तात्याटोपे स्टेडियम स्थित संचालनालय खेल और युवा कल्याण कार्यालय में राकेश कुमार गुप्ता (आईपीएस) ए.डी.जी. पुलिस ने नवीन खेल संचालक के रूप में पदभार ग्रहण किया। राकेश कुमार गुप्ता वर्ष 1999 बैंच के आईपीएस आफिसर है। एडीजी डॉ. रवि कुमार गुप्ता की उपस्थिति में नवीन पद का भार ग्रहण किया।
इससे पूर्व राकेश कुमार गुप्ता अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक/विषेश कर्तव्यस्थ अधिकारी मुख्यमंत्री मध्यप्रदेश एवं अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक विषेश सषस्त्र बल के अतिरिक्त प्रभार में थे। पदभार ग्रहण करने के समय संयुक्त संचालक खेल बी.एस. यादव, संयुक्त संचालक वित्त, योगेन्द्र श्रीवास्तव और विभागीय अधिकारी /कर्मचारी उपस्थित थे।