8.1 C
New Delhi
Monday, January 27, 2025

Ranji Trophy: जम्मू-कश्मीर मैच में अफरा-तफरी, अंजिक्य रहाणे को पवेलियन से बुला लिया वापस

नई दिल्ली: शुक्रवार दोपहर (24 जनवरी 2025) को मुंबई के एमसीए बीकेसी ग्राउंड पर उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब अजिंक्य रहाणे को जम्मू-कश्मीर के विकेटकीपर कन्हैया वधावन ने लेग साइड में कैच कर लिया। वह पवेलियन पहुंच गये। उनकी जगह शार्दुल ठाकुर मैदान पर पहुंच गये। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, बाद में अंपायर ने अंजिक्य रहाणे को पवेलियन से वापस बुला लिया। यह घटना मुंबई की दूसरी पारी के 25वें ओवर की पहली गेंद पर हुई। अंपायर ने जब मुंबई के कप्तान अजिंक्य रहाणे को आउट दे दिया तो वह पवेलियन की ओर बढ़ गये। अगले खिलाड़ी शार्दुल ठाकुर मैदान में पहुंच गये। इसके बाद अंपायर एस रवि और नवदीप सिंह सिद्धू ने उमर नजीर की गेंद को नो-बॉल करार दिया।

इसके बाद शार्दुल ठाकुर को इंतजार करने के लिए कहा गया और कुछ मिनट बाद उन्हें वापस भेज दिया गया। इस घटनाक्रम से ऐसा लगा कि मुंबई के नंबर 8 बल्लेबाज को टाइम आउट दिया जा रहा है। लाइव टेलीविजन पर कमेंटेटर्स ने भी ऐसा ही कहा, लेकिन जब जल्द ही अजिंक्य रहाणे फिर से मैदान पर पहुंच गये और नया बल्लेबाज (शार्दुल ठाकुर) पवेलियन लौट गये तब स्थिति स्पष्ट हुई। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, क्योंकि तथाकथित नो-बॉल को खेल के आधिकारिक प्रसारक जियोसिनेमा द्वारा लाइव टेलीकास्ट पर कभी नहीं दिखाया गया। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, जब बीकेसी मैदान पर टेलीविजन प्रोडक्शन टीम से संपर्क किया गया तो उन्होंने कहा कि उनके पास फुटेज नहीं है। फुटेज तीसरे अंपायर के पास है। तीसरे अंपायर-सह-मैच रेफरी नितिन गोयल ने कहा कि भ्रम और देर से कम्युनिकेशन की कमी के कारण यह घटना हुई।

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, हरियाणा के पूर्व बल्लेबाज नितिन गोयल के हवाले से क्रिकबज ने लिखा, ‘जब मैंने वॉकी टॉकी पर अंपायर से संपर्क करने की कोशिश की, तो अंपायर दूसरे चैनल पर थे। इसलिए मैदानी अंपायर से संवाद करने में कुछ समय लगा। अजिंक्य रहाणे खुद स्क्रीन पर दिखाई दिए, जिससे संकेत मिलता है कि उन्होंने अंपायरों को प्रतीक्षा करने के लिए कहते हुए नहीं सुना। यह स्पष्ट रूप से नौ-बॉल थी और इसमें कोई संदेह नहीं था। मैं संबंधित फुटेज बीसीसीआई को भेजूंगा।’

रेफरी को इस बात का पूरा भरोसा है कि इस अवसर पर सही निर्णय लिया गया था, लेकिन मैच के दौरान कुछ अन्य अवसरों पर ऐसा नहीं कहा जा सकता। मेहमान टीम द्वारा मैच पर अपनी रिपोर्ट में अंपायरों को पूरे अंक दिए जाने की संभावना नहीं है। हालांकि, अजिंक्य रहाणे इस मौके का बहुत लाभ नहीं उठा पाये। वह दो ओवर बाद ही आउट हो गए। उनके जम्मू और कश्मीर समकक्ष पारस डोगरा ने उमर नजीर की ही गेंद पर कवर में शानदार कैच लपका।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

15,780FansLike
2,290FollowersFollow
5,445SubscribersSubscribe

Latest Articles