23.1 C
New Delhi
Friday, February 21, 2025

Ranji Trophy: मोहम्मद अजहरुद्दीन ने खेली नाबाद 177 रन की पारी, बना डाला महारिकॉर्ड

नई दिल्ली: रणजी ट्रॉफी के इस सीजन के सेमीफाइनल मुकाबले में गुजरात के खिलाफ सचिन बेबी की टीम केरल ने पहली पारी में 457 रन का स्कोर खड़ा किया। टीम को इस स्कोर तक पहुंचाने में टीम के विकेटकीपर-बल्लेबाज मोहम्मद अजरुद्दीन की नाबाद शतकीय पारी साथ ही सचिन बेबी और सलमान निगार की अर्धशतकीय पारी का बड़ा योगदान रहा। इस मैच में टॉस जीतकर केरल ने पहले बैटिंग करने का फैसला किया था।

केरल की टीम के लिए मोहम्मद अजरुद्दीन ने अहम पारी खेली और आखिर तक नाबाद रहते हुए पवेलियन लौटे। उन्होंने गुजरात के खिलाफ पहली पारी में 341 गेंदों का सामना करते हुए एक छक्का और 20 चौकों की मदद से नाबाद 177 रन की पारी खेली और इतिहास रच दिया। वो केरल की तरफ से रणजी ट्रॉफी सेमीफाइनल मुकाबले में सबसे बड़ा व्यक्तिगत स्कोर बनाने वाले बल्लेबाज बन गए साथ ही साथ ये उनके फर्स्ट क्लास क्रिकेट करियर का भी सबसे बड़ा स्कोर रहा। ये उनके फर्स्ट क्लास क्रिकेट करियर का दूसरा शतक भी रहा, हालांकि इस मैच में वो अपना दोहरा शतक पूरा करने से चूक गए।

सचिन व सलमान भी चमके

पहली पारी में गुजरात के खिलाफ केरल की तरफ से अजरुद्दीन बेस्ट स्कोरर रहे, लेकिन टीम के कप्तान सचिन बेबी ने भी बेहतरीन पारी खेली और उन्होंने 195 गेंदों पर 8 चौकों की मदद से 69 रन बनाए। इसके अलावा निचले क्रम के बल्लेबाज सलमान निगार ने भी अर्धशतकीय पारी खेली और एक छक्के और 4 चौकों की मदद से 52 रन बनाए। पहली पारी में केरल के निचले क्रम के बल्लेबाज अहमद इमरान ने भी 24 रन की अहम पारी खेली। पहली पारी में केरल के खिलाफ गुजरात की तरफ से नागवासवाला ने सबसे ज्यादा 3 विकेट लिए।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

15,780FansLike
2,290FollowersFollow
5,445SubscribersSubscribe

Latest Articles