25.1 C
New Delhi
Wednesday, December 4, 2024

Ranji Trophy: मोहम्मद शमी ने वापसी करते ही किया शानदार प्रदर्शन, उन्होंने 19 ओवर में 54 रन देकर 4 विकेट हासिल किए

नई दिल्ली: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल में भारत के लिए खेलने के बाद अपने पहले प्रतिस्पर्धी मैच में स्टार तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने गुरुवार (14 नवंबर) को बंगाल के लिए चार विकेट चटकाए। इंदौर के होल्कर स्टेडियम में चल रहे रणजी ट्रॉफी 2024-25 एलीट ग्रुप सी मैच में शमी ने मध्य प्रदेश की बल्लेबाजी इकाई की कमर तोड़कर रख दी। उन्होंने 19 ओवर में 54 रन देकर 4 विकेट हासिल किए। गेंद के साथ शमी के शानदार प्रदर्शन की बदौलत बंगाल ने मेजबान टीम को 59 ओवर में 167 रन पर आउट करने और 61 रनों की बड़ी बढ़त हासिल कर ली। शमी ने पहले दिन के खेल के तीसरे सत्र में बंगाल के लिए 10 ओवर फेंके, लेकिन विकेट लेने में नाकाम रहे। हालांकि, गुरुवार (14 नवंबर) को उनका प्रदर्शन कुछ अलग ही रहा। उन्होंने अपनी टीम को मैच में शानदार वापसी करने में मदद की।

शमी के भाई ने भी चटकाए 2 विकेट

मोहम्मद शमी ने दूसरे दिन सबसे पहले मध्य प्रदेश के कप्तान शुभम शर्मा को आउट किया। फिर ऑलराउंडर सारांश जैन को आउट किया। इसके बाद उन्होंने कुमार कार्तिकेय और कुलवंत खेजरोलिया को पवेलियन भेजा। कुमार कार्तिकेय ने 9 रन बनाए और कुलवंत खेजरोलिया खाता भी नहीं खेल पाए। शमी के भाई मोहम्मद कैफ ने 2 विकेट लिए। इसके अलावा सूरज सिंधू जायसवालने 2 और रोहित कुमार ने 1 विकेट लिए। शमी अगर ऐसी लय बरकरार रखते हैं तो उन्हें ऑस्ट्रेलिया से बुलावा आ सकता है। वह भारतीय टीम से जुड़ सकते हैं।

शाहबाज अहमद ने 92 रन बनाए

बंगाल की टीम पहली पारी में 228 रन पर आउट हो गई थी। शाहबाज अहमद ने 92 और अनस्तुप मजूमदार ने 44 रन की पारी खेली थी। मध्य प्रदेश की ओर से पहली पारी में सुभ्रांशु सेनापति ने 47 और रजत पाटीदार ने 41 रन बनाए। हिमांशु मंत्री ने 13, हरप्रीत सिंह भाटिया ने 18 और आर्यन पांडे ने 12 रन बनाए।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

15,780FansLike
2,290FollowersFollow
5,445SubscribersSubscribe

Latest Articles