भोपाल। लोक स्वास्थ्य यांत्रिक खेल एवं सांस्कृतिक समिति द्वारा एमवीएम ग्राउंड पर खेली जा रही क्रिकेट प्रतियोगिता का शनिवार को समापन हो गया। प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला रतलाम खंड और मैकेनिकल जबलपुर के बीच खेला गया। रतलाम खंड में पहले खेलते हुए 10.2 ओवर मे 79 रन पर ढेर हो गई। जवाब में मैकेनिकल खंड जबलपुर 10.4 ओवर में 75 रन बना कर ऑल आउट कर यह रोमांचक मुकाबला चार रन से जीत लिया।
रतलाम के रोहित वर्मा को मैन ऑफ द मैच चुना गया।्रप्रतियोगिता के पुरस्कार विभागीय ईएनसी केके सोनगरिया ने बांटे। इस मौके पर समिति के सचिव शोए सिद्दीकी ने बताया कि इस बार पीएचई की 32 टीमों ने भाग लिया। यह टुर्नामेंट 10 दिन चला जिसमें नॉकआउट मुकाबले खेले गए। इस बार रतलाम की टीम विजेता बनी। इस साल अब पीएचई की रस्साकशी और बेडमिंटन प्रतियोगिताएं आगे होंगी।