नई दिल्ली: आईपीएल 2025 का 46वां मैच अरुण जेटली स्टेडियम, दिल्ली में दिल्ली कैपिटल्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु बीच रविवार को खेला जाएगा। इस मैच में आरसीबी के पास दिल्ली को उनके घरेलू मैदान पर हराने का अच्छा मौका होगा। इस सीजन में दोनों टीमों के बीच जो पहला मुकाबला हुआ था उसमें दिल्ली ने आरसीबी को उसके घरेलू मैदान यानी एम चिन्नास्वामी में हरा दिया था। अब आरसीबी के पास उसका बदला लेने का अच्छा मौका होगा।
दिल्ली और आरसीबी अभी काफी अच्छी लय में हैं और दोनों टीमों का प्रदर्शन इस सीजन में अब तक अच्छा भी रहा है। आरसीबी ने पिछले दो मैच जीते हैं जबकि दिल्ली ने भी अपना पिछला मुकाबला जीता था। यानी दोनों टीमें इस मुकाबले में अपने-अपने पिछले मुकाबले जीतकर मैदान पर उतरेंगी और जाहिर है इससे दोनों का उत्साह बढ़ा हुआ होगा।
आरसीबी ने इस सीजन में अपने घर से बाहर एक भी मैच नहीं गंवाया है तो वहीं दिल्ली ने अपने घर में अब तक खेले 2 मैचों में एक में जीत दर्ज की थी जबकि एक में उसे हार मिली थी। दिल्ली को अरुण जेटली स्टेडियम में मुंबई ने हराया था जबकि राजस्थान को अक्षर पटेल की टीम ने सुपर ओवर में मात दी थी। अब दिल्ली को आरसीबी से अपने घर में खेलना है और अक्षर की टीम के लिए रजत पाटीदार की टीम को हराना आसान तो नहीं होने वाला है।
आरसीबी के बल्लेबाज इस वक्त अच्छा खेल दिखा रहे हैं। फिल साल्ट लय में हैं तो वहीं विराट कोहली का बल्ला लगातार चल रहा है। दिल्ली में भी अगर उनका बल्ला चल गया तो कैपिटल्स के लिए मुश्किल हो सकती है। वहीं देवदत्त पडीक्कल भी टीम के लिए रन बनाने में कामयाब रहे हैं। इसके बाद टिम डेविड, जितेश शर्मा, रजत पाटीदार जैसे बैट्समैन टीम को संभालने के लिए मौजूद हैं।
टीम की गेंदबाजी भी अच्छी हो रही है और जोश हेजलवुड कमाल की गेंदबाजी कर रहे हैं। पिछले मैच में राजस्थान के खिलाफ वो 4 विकेट लेकर प्लेयर ऑफ द मैच भी बने थे। इसके अलावा टीम में भुवनेश्वर कुमार और यश दयाल जैसे तेज गेंदबाज हैं तो वहीं सुयश शर्मा और क्रुणाल पंड्या स्पिन की जिम्मेदारी निभा रहे हैं। कुल मिलाकर आरसीबी की टीम अच्छी दिख रही है, लेकिन दिल्ली की कमजोर नहीं है और इस टीम में भी कई मैच विजेता हैं। इस टीम में केएल राहुल, अभिषेक पोरेल, करुण नायर, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव जैसे धाकड़ खिलाड़ी मौजूद हैं।
दिल्ली के खिलाफ आरसीबी की संभावित प्लेइंग इलेवन
फिल साल्ट, विराट कोहली, देवदत्त पडिक्कल, रजत पाटीदार (कप्तान), जितेश शर्मा (विकेटकीपर), टिम डेविड, क्रुणाल पंड्या, रोमारियो शेफर्ड, भुवनेश्वर कुमार, जोश हेजलवुड, यश दयाल।
आरसीबी के खिलाफ दिल्ली की संभावित प्लेइंग इलेवन
अभिषेक पोरेल, करुण नायर, केएल राहुल (विकेटकीपर), अक्षर पटेल (कप्तान), ट्रिस्टन स्टब्स, आशुतोष शर्मा, विपराज निगम, मिचेल स्टार्क, कुलदीप यादव, दुष्मंथा चमीरा, मुकेश कुमार।