नई दिल्ली: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के लिए आईपीएल 2025 का सीजन अब तक तो ठीक जा रहा है, लेकिन इस टीम के लिए सबसे बड़ी परेशानी अब तक अपना ही होम ग्राउंड रहा है। आरसीबी ने इस सीजन में अब तक 8 मैच खेले हैं जिसमें इसे 3 मैचों में हार मिली है जबकि 5 मैचों में जीत मिली है। आरसीबी को जिन 3 मैचों में हार मिली है वो सारी की सारी उसे अपने होम ग्राउंड पर ही मिली है। आरसीबी अब तक अपने घर में हार की हैट्रिक लगा चुकी है और अब उसे चौथा मैच अपने घर में यानी एम चिन्नास्वामी स्टेडियम, बेंगुलुरु में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ खेलना है। इस मैच में रजत पाटीदार की टीम की कोशिश होगी कि वो पिछली हार से उबरते हुए अपने होम ग्राउंड में पहली जीत हासिल करने में सफल हों।
आरसीबी की बात करें तो इस टीम ने 8 मैचों में से 5 मैच अवे यानी अपने होम ग्राउंड से बाहर खेले हैं और सभी मैचों में अपना दबदबा कायम रखते हुए जीत दर्ज की है, लेकिन अपने घर में ही इस टीम का हालत खराब है। इस सीजन में आरीसीब ने अपने घरेलू मैदान पर पहला मैच गुजरात से खेला था जिसमें उसे 8 विकेट से हार मिली थी। वहीं दूसरा मैच इस सीजन का आरसीबी ने अपने घर में दिल्ली कैपिटल्स के साथ खेला था जिसमें उन्हें 6 विकेट से हार मिली थी जबकि तीसरे मैच में पंजाब किंग्स ने उन्हें बारिश से बाधित मैच में 5 विकेट से हराया था।
आरसीबी इस सीजन में अपने घर में चौथा मैच राजस्थान के खिलाफ खेलने जा रही है। वैसे तो आरसीबी ने पिछले मैच में जिस तरह से पंजाब किंग्स को हराया था उसके बाद ऐसा लग तो रहा है कि उसे जीत मिल सकती है, लेकिन सबसे बड़ी बात ये है कि उन्हें पिछली तीन हार के दवाब से निपटना होगा। रजत पाटीदार के सामने अपने घरेलू दर्शकों के सामने टीम को जीत दिलाने की बड़ी जिम्मेदारी होगी। यही नहीं टीम के सीनियर खिलाड़ी विराट कोहली भी चाह रहे होंगे कि वो अपने घर में टीम को जीत दिलाएं। वैसे कोहली भी शानदार लय में हैं और पंजाब के खिलाफ उन्होंने नाबाद अर्धशतकीय पारी खेलते हुए आरसीबी को जीत दिलाई थी। हालांकि इस मैच में राजस्थान भी वापसी करने की कोशिश करेगी जिन्हें लगातार करीबी हार मिल रही है। आरसीबी इस वक्त अंकतालिका में 10 अंक के साथ चौथे स्थान पर है।