नई दिल्ली: इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2025 का 42वां मैच रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और राजस्थान रॉयल्स के बीच बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में गुरुवार 24 अप्रैल को खेला जाएगा। रजत पाटीदार और उनकी टीम के लिए फिर कमर कसने का समय आ गया है। RCB (आरसीबी) पिछले 5 में से 3 मैच में जीत और दो हार और 10 अंकों के साथ IPL 2025 की पॉइंट्स टेबल में 4 नंबर पर है। दूसरी ओर, RR (आरआर) को हाल ही में कोई सफलता नहीं मिल पाई है। उसने अपने लगातार चार मुकाबले गंवाए हैं। उसके केवल 4 अंक हैं। वह पॉइंट्स टेबल में आठवें स्थान पर है।
हेड 2 हेड रिपोर्ट
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और राजस्थान रॉयल्स के बीच अब तक 30 मैच खेले गए हैं। इनमें दोनों टीमों को लगभग बराबर सफलताएं मिली हैं। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने 16, जबकि राजस्थान रॉयल्स ने 14 में जीत हासिल की है। आरसीबी ने एक सप्ताह पहले जयपुर में वापसी करते हुए प्रभावशाली प्रदर्शन किया था।
हालांकि, हाल का इतिहास राजस्थान ररॉयल्स के पक्ष में नहीं है। इस सीजन की शुरुआत में खेले गए मैच में आरसीबी की टीम राजस्थान रॉयल्स पर हावी रही थी। तब आरसीबी ने फिल साल्ट के 33 गेंद पर 65 रन और विराट कोहली के 45 गेंद पर नाबाद 62 रन की बदौलत उन पर 9 विकेट से शानदार जीत दर्ज की थी।
आरसीबी बनाम आरआर: एम चिन्नास्वामी स्टेडियम पिच रिपोर्ट
बेंगलुरु में पिछले सप्ताह हुई बारिश के बाद अब खेल के लिए अनुकूल परिस्थितियां हैं। हालांकि, पिच पर बल्लेबाजों से अभी अभ्यास और कंडीशनिंग की आवश्यकता है। राजस्थान रॉयल्स के मुख्य कोच राहुल द्रविड़ का मानना है कि खेल के लिए पिच उच्च स्कोर बनाने में सहायक हो सकती है।
एम चिन्नास्वामी स्टेडियम की पिच उतनी सपाट नहीं है। आईपीएल 2025 में इस पिच पर अब तक खेले गए 4 में 3 मैच में पहले बल्लेबाजी करने वाली टीमों ने 170-180 के बीच स्कोर बनाया है। इस मैदान पर हमेशा लक्ष्य का पीछा करने वाली टीम बढ़त में रहती है, इसलिए कप्तान पहले गेंदबाजी करने के बारे में ही सोचेंगे।
आरसीबी बनाम आरआर मैच: बेंगलुरु का मौसम पूर्वानुमान
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और राजस्थान रॉयल्स के मैच के दौरान एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में ठंडी रहने की उम्मीद है। हवाएं चलने से मौसम खुशगवार रहेगा। सुबह/दोपहर में तापमान 36 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है, जबकि रात में यह 22 डिग्री सेल्सियस तक गिर सकता है। बारिश की बहुत कम संभावना है।