नई दिल्ली: आईपीएल 2025 में आरसीबी की टीम बदली-बदली सी नजर आने वाली है। इस बार टीमों को 6 खिलाड़ियों को रिटेन (आरटीएम के इस्तेमाल के साथ) करने की अनुमति मिली है, जिसमें एक अनकैप्ड खिलाड़ी किया जा सकता है। आरसीबी आईपीएल 2025 की नीलामी में नए कप्तान की तलाश में होगी क्योंकि वो फॉफ डुप्लेसिस के विकल्प की तलाश में हैं। इसके अलावा आरसीबी कुछ खिलाड़ियों को जरूर रिटेन करेगी जो उनकी टीम के लिए फायदेमंद साबित हो सकते हैं।
आरसीबी इस बार जिन दो खिलाड़ियों को पहले दो स्थान के लिए रिटेन कर सकती है उसमें पहला नाम निश्चित तौर पर विराट कोहली का होगा जो इस टीम के स्टार बल्लेबाज हैं। आईपीएल 2024 में कोहली ने इस टीम के लिए सबसे ज्यादा रन बनाए और टीम को प्लेऑफ तक पहुंचाने में उनका बड़ा योगदान रहा था। यानी विराट कोहली पहले स्थान के लिए रिटेन किए जाते हैं तो उन्हें 18 करोड़ रुपये मिलेंगे। कोहली के बाद कई ऐसे खिलाड़ी हैं जिन्हें ये टीम रिटेन करना चाहेगी, लेकिन फ्रेंचाइजी चाहेगी कि इसके लिए उन्हें सही मूल्य चुकाना पड़े।
आरसीबी ने आईपीएल 2024 में कैमरन ग्रीन को मुंबई इंडियंस से 17.5 करोड़ रुपये में ट्रेड किया था, लेकिन वो शायद ही इस खिलाड़ी पर इतने पैसे खर्च करने को तैयार होंगे। ऐसे में आरसीबी उनके लिए आरटीएम का इस्तेमाल कर सकती है, लेकिन ऐसा तब होगा जब ग्रीन नीलामी में जाएंगे। बात अब आरसीबी के दूसरे रिटेन किए जाने वाले खिलाड़ी की हो तो वो तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज हो सकते हैं। सिराज भारत के लिए नियमित रूप से खेल रहे हैं और बेहतरीन गेंदबाजी भी करते हैं। यानी अगर वो इस टीम के लिए दूसरे रिटेनर हुए तो उन्हें 14 करोड़ रुपये मिलेंगे।
आरसीबी के पास शीर्ष दो रिटेन किए जाने वाले खिलाड़ी कोहली और सिराज हो गए तो फिर इनके पास तीन स्थान बचते हैं। इन तीन स्थानों के लिए इस टीम में कई दावेदार होंगे। इसके लिए रजत पाटीदार, ग्लेन मैक्सवेल, फॉफ डुप्लेसिस जैसे खिलाड़ियों के बीच कड़ी प्रतिस्पर्धा देखने को मिल सकती है। वहीं आरसीबी अनकैप्ड खिलाड़ी के रूप में अनुज रावत का चयन कर सकती है। इस बार सभी टीमों के पर्स में 120 करोड़ होंगे और आरसीबी के पास भी इतनी ही रकम होगी। आरसीबी को नए कप्तान की भी तलाश है और अगर केएल राहुल को लखनऊ सुपर जाइंट्स रिटेन नहीं करती है तो फिर आरसीबी उन पर बड़ी रकम खर्च कर सकती है।