भोपाल। 6वीं लेट साद अंसारी मेमोरियल अंडर-14, इंटर-क्लब वनडे क्रिकेट टूर्नामेंट प्लेट ग्रुप के फाइनल मुकाबले में आरसीसी अकादमी ने अटल अकादमी को 7 विकेट से हराकर चैंपियन बनने का गौरव प्राप्त किया।
प्लेट ग्रुप के फाइनल मुकाबले में आज आरसीसी क्रिकेट अकादमी और अटल क्रिकेट अकादमी के बीच ऑल सेंट क्रिकेट ग्राउंड पर ज़बरदस्त टक्कर देखने को मिली। अटल क्रिकेट अकादमी ने पहले टॉस जीतकर बल्लेबाज़ी करने का निर्णय लिया। टीम ने 36.3 ओवर में सभी विकेट खोकर 182 रन बनाए। अटल की तरफ से नितांत ने 45 रन और आरुष ने 42 रन बनाए।आरसीसी क्रिकेट अकादमी की ओर से अली नक़वी ने 8 ओवर में 33 रन देकर 4 विकेट झटके, वहीं समर ने 4 ओवर में 18 रन देकर 2 विकेट हासिल किए।
183 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए आरसीसी क्रिकेट अकादमी ने मात्र 37 ओवर में 3 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया। टीम की ओर से विमलेश ने नाबाद 65 रन (78 गेंदों में) उमेद ने 38 रन (58 गेंदों में) और मोहम्मद अली खान ने नाबाद 31 रन (28 गेंदों में) की बेहतरीन पारी खेली।अटल क्रिकेट अकादमी की ओर से गौतम और तनय ने 1-1 विकेट चटकाए।इस तरह आरसीसी क्रिकेट अकादमी ने फाइनल मुकाबला 7 विकेट से जीतकर प्लेट ग्रुप की चैंपियन ट्रॉफी अपने नाम की।
मैच का “मैन ऑफ द मैच” पुरस्कार अली नक़वी और विमलेश दोनों को उनकी शानदार प्रदर्शन के लिए दिया गया।
दिन का दूसरा मुकाबला सेंचुरियन क्रिकेट ग्राउंड पर खेला गया जो 6वीं लेट साद अंसारी मेमोरियल अंडर 14 बीडीसीए वन डे क्रिकेट टूर्नामेंट का एलीट ग्रुप के सेमीफाइनल में यूसीसीए ने आरजीसीए को हराकर फाइनल में प्रवेश किया। यूसीसीए की टीम ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 40 ओवर में 153/6 रन बनाए। जवाब में आरजीसीए की टीम 40 ओवर में सिर्फ 89/8 रन ही बना सकी।इस मुकाबले में”मैन ऑफ द मैच का खिताब अद्विक अरोड़ा को मिला।